अपडेटेड 20 May 2025 at 10:54 IST
Maharajganj: बाप रे बाप! शौचालय की टंकी में 100 से ज्यादा सांप, दिल दहला देगा ये VIDEO, दहशत में गांव के लोग
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यहां एक घर के शौचालय की टंकी में 100 से भी ज्यादा सांपों का बसेरा मिला है।
- भारत
- 2 min read
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यहां एक घर के शौचालय की टंकी में 100 से भी ज्यादा सांपों का बसेरा मिला है। घरवालों को लंबे वक्त से टंकी में हलचल दिख रही थी, उन्होंने अंदर झांककर देखा तो, वो नजारा देख आंखें फटी की फटी रह गई, वो किसी डरावने सपने से कम नहीं था।
डर से सहमे लोगों ने फौरन वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर टीम भेजी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों की रूह कांप रही है। यह घटना न सिर्फ अजीब है, बल्कि यह बताती है कि मानसून या उमस भरे मौसम में सांप किस तरह से घरों में पनाह ले सकते हैं।
ढेरों सांप एक-दूसरे पर लिपटे हुए थे
दरअसल, हरदीडाली चौराहे के पास एक मकान बन रहा था, इस मकान के नवनिर्मित शौचालय की टंकी में 100 से ज्यादा सांपों का झुंड दिखाई दिया। मकान मालिक ने जब टंकी में हलचल देखी तो पहले तो उन्हें लगा कि कोई छोटा जानवर घुस गया है, लेकिन अंदर झांकते ही उन्होंने जो देखा, उससे उनके होश उड़ गए। टंकी के अंदर ढेरों सांप एक-दूसरे पर लिपटे हुए थे। डर और घबराहट में लोगों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन देर तक कोई सहायता नहीं मिली। ऐसे में हरदीडाली बड़का टोला के रहने वाले इस्लाम उर्फ नंऐ खां ने आगे बढ़कर बहादुरी दिखाई। उन्होंने बिना किसी डर के मच्छरदानी की मदद से टंकी में घुसे सांपों को एक-एक कर बाहर निकाला। इस दौरान गांववाले मौके पर मौजूद थे और हर किसी की नजरें इस्लाम की हिम्मत और होशियारी पर टिकी थीं।
इस्लाम ने टंकी में घुसकर निकाले सांप
गांव के लोगों ने इस्लाम की साहसिक कार्रवाई की खुलकर सराहना की और कहा कि अगर वो न होते तो शायद कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही सोनौली थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल वन विभाग की टीम को दोबारा सूचना दी गई है ताकि सांपों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके और इलाके को सुरक्षित किया जा सके। यह घटना एक ओर जहां प्राकृतिक खतरे की चेतावनी है, वहीं दूसरी ओर इस्लाम जैसे आम नागरिक की असाधारण बहादुरी को सलाम करने का मौका भी देती है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 10:54 IST