अपडेटेड 9 October 2024 at 15:41 IST

Arunachal Pradesh: ईटानगर में भारी बारिश के बाद गिरी दीवार, चार लोगों की मौत

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में भारी बारिश के बाद कारसिंग्सा के निकट मंगलवार देर रात एपीएसटीएस कार्यशाला की दीवार गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए।

Follow :  
×

Share


Heavy Rain in Arunachal Pradesh | Image: ANI

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में भारी बारिश के बाद कारसिंग्सा के निकट मंगलवार देर रात एपीएसटीएस कार्यशाला की दीवार गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घटना देर रात डेढ़ बजे के आसपास हुई जब अरुणाचल प्रदेश राज्य परिवहन सेवाएं (एपीएसटीएस) की कार्यशाला की दीवार कुछ झोपड़ियों पर गिर गई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए, जो फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

मृतकों की पहचान उर्मिला बिस्वास, विकास बिस्वास, मुकीब-उर-रहमान और पॉल के रूप में हुई है। नहारलागून के पुलिस अधीक्षक मिहिन गैंबो ने कहा कि जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: पटना इस्कॉन टेंपल में नाबालिगों का यौन शोषण!VIDEO दिखा तेजप्रताप का दावा

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 October 2024 at 15:41 IST