अपडेटेड 21 April 2025 at 21:17 IST
मोदी की गोद में बैठा बेटा, फिर लाड़ दुलार और अठखेलियां... PM आवास में वेंस परिवार की मुलाकात का दिल जीतने वाला VIDEO
पीएम मोदी जब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के परिवार के साथ अपने आवास में पहुंचे तो वो बच्चों के साथ अटखेलियां करते नजर आए।
PM Modi welcomes US Vice President JD Vance : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं। आज उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी का दिल जीत दिया है।
वीडियो में पीएम मोदी आगे बढ़कर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का स्वागत कर रहे हैं। इसके बाद वो उनके बच्चों के मुलाकात कर रहे हैं। इस मुलाकात में पीएम ने बेंस के बच्चों को खूब दुलार किया। पीएम वेंस के दोनों बेटों के हाथों को पकड़ कर अपने साथ ले जा रहे हैं। पीएम मोदी उपराष्ट्रपति वेंस के बेटे के साथ हाई-फाइव की करते दिखे।
बच्चों के साथ पीएम मोदी की अटखेलियां
पीएम मोदी जब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के परिवार के साथ अपने आवास में पहुंचे तो वो बच्चों के साथ अटखेलियां करते नजर आए। पीएम मोदी बेंस के छोटे बेटे को कुछ बता रहे थे इसी दौरान अमेरिकी उपराष्ट्रपति का बड़ा बेटा पिता की गोदी से उठकर पीएम मोदी की गोदी में आकर बैठ गया। पीएम ने उसे गोदी में बिठाया और खूब दुलार किया। ये सब देख जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस काफी खुश नजर आईं।
पीएम मोदी ने बच्चों को लिए मोर पंख
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बच्चे मस्ती करते नजर आए। पीएम मोदी ने तीनों बच्चों को मोर पंथ दिए, जिन्हें लेकर बच्चे बहुत खुश दिख रहे थे। मोर पंथ से बच्चों को खेलता देख उपराष्ट्रपति वेंस भी खिलखिला उठे।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 21:10 IST