अपडेटेड 16 June 2025 at 16:03 IST

सोनीपत में हरियाणवी मॉडल की गला रेतकर हत्या, छाती पर बने टैटू से हुई शिनाख्‍त; बहन को कॉल कर बताई थी ब्‍वॉयफ्रेंड की करतूत

हरियाणा के सोनीपत में सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के खरखोदा में हरियाणवी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री की जानीमानी मॉडल शीतल की गला रेत कर हत्या कर दी गई है।

Follow :  
×

Share


सोनीपत में हरियाणवी मॉडल की गला रेतकर हत्या, छाती पर बने टैटू से हुई शिनाख्‍त; बहन को कॉल कर बताई थी ब्‍वॉयफ्रेंड की करतूत | Image: Instagram

हरियाणा के सोनीपत में सन्न कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के खरखोदा में हरियाणवी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री की जानीमानी मॉडल शीतल की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मॉडल का शव गांव खांडा के नजदीक रिलायंस नहर से बरामद हुआ है। शव की शिनाख्‍त उसके हाथ और छाती पर बने टैटू से किया गया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक मॉडल शीतल पानीपत की रहने वाली थी। बीते दिनों वह लापता हो गई थी। जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था। जिसके बाद आज शीतल का शव बरामद किया गया है। शीतल पानीपत की सतकरतार कॉलोनी में अपनी बहन नेहा के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि शीतल अपनी शूटिंग पर गई थी, जहां पर उसका ब्‍वॉयफ्रेंड पहुंच गया और मारपीट की, जिसके बारे में शीतल ने अपनी बहन को कॉल कर बताया था, वहीं कुछ देर में घर आने की बात कही थी। जिसके बाद शीतल तो घर नहीं लौटी।

बहन को किया था VIDEO कॉल

शीतल ने अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल कर उसके ब्‍वॉयफ्रेंड पर पिटाई करने के आरोप लगाने के साथ ही उसके गले पर भी चोट मारने की ही बात कही थी। जिसके बाद उसका अपनी बहन से संपर्क टूट गया था। नेहा ने शीतल की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। इसके बाद रविवार की रात को शीतल का शव खरखौदा में एनसीआर वाटर चैनल में मिला था।

खंगाली सीसीटीवी फुटेज

सोनीपत के डीएसपी ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है और सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पानीपत और सोनीपत पुलिस संयुक्त रूप से इस हत्याकांड की तह तक जाने के लिए काम कर रही हैं। डीएसपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या शीतल की हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश या निजी दुश्मनी थी। नेहा के बयान के आधार पर पुलिस सुनील से पूछताछ की तैयारी कर रही है। साथ ही, शीतल के कॉल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया एक्टिविटी की भी जांच की जा रही है ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके।

इसे भी पढ़ें- जिंदा रहती हैं मोहब्बतें...प्रेमी ने मर चुकी प्रेमिका की भरी मांग, बोला- वादा था दुल्‍हन बनाऊंगा; पूरे UP में इस इश्‍क की चर्चा

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 16 June 2025 at 13:24 IST