अपडेटेड 17 May 2025 at 19:41 IST
हरियाणा के लाल ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलिया में लेफ्टिनेंट बना किसान का बेटा; पूरे गांव में जश्न का माहौल
हरियाणा के जींद जिले के सफीदो के गांव कुरड़ के किसान दिलावर सिंह के बेटे प्रसन्नजीत मलिक ने ऑस्ट्रेलिया की सेना में लेफ्टिनेंट के पद की शपथ ली है। 12 मई को मेलबर्न में आयोजित एक समारोह में प्रसन्नजीत ने यह प्रतिष्ठित पद ग्रहण किया। इस सफलता पर गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोग दिलावर सिंह को बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।
दुनिया का को ऐसा कोना नहीं है जहां भारतीय अपनी प्रतिभा का लोहा ना मनवा रहे हो। आईटी से लेकर मैनेजमेंट तक, बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों के CEO से लेकर विदेशों में अपनी राजनीतिक पहचान तक, भारतवंशी हर ओर अपना अपना परचम लहरा रहे हैं। हरियाणा के एक बेटे ने भी कुछ ऐसा ही कमाल किया है, जिससे उनके गांव में जश्न का माहौल है।
हरियाणा के जींद जिले के सफीदो के गांव कुरड़ के किसान दिलावर सिंह के बेटे प्रसन्नजीत मलिक ने ऑस्ट्रेलिया की सेना में लेफ्टिनेंट के पद की शपथ ली है। 12 मई को मेलबर्न में आयोजित एक समारोह में प्रसन्नजीत ने यह प्रतिष्ठित पद ग्रहण किया। इस सफलता पर गांव और आसपास के क्षेत्रों के लोग दिलावर सिंह को बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं।
सेना में भर्ती होना चाहता थे प्रसन्नजीत मलिक- दिलावर सिंह
प्रसन्नजीत मलिक के पिता दिलावर सिंह ने बताया कि उनका बेटा हमेशा से सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहता था। भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रसन्नजीत ने कई बार परीक्षाएं दीं, लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पाई। इसके बाद, भारत में बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद लगभग 10 साल पहले प्रसन्नजीत ऑस्ट्रेलिया गया, जहां उसने एमबीए की पढ़ाई शुरू की और साथ ही वहां की सेना की परीक्षा दी।
बेटे की सफलता पर गर्व- प्रसन्नजीत का परिवार
करीब 10 महीने की कठिन तैयारी के बाद, प्रसन्नजीत का चयन हुआ। उनके पिता इस सफलता पर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। प्रसन्नजीत के भाई, एडवोकेट लक्ष्य मलिक ने बताया कि एक साल की ट्रेनिंग और जॉइनिंग के बाद, उनका भाई गांव वापस आएगा। प्रसन्नजीत की सफलता पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है, और सभी उनकी आने वाली जिंदगी में और सफलता की कामना कर रहे हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 17 May 2025 at 19:41 IST