अपडेटेड 18 October 2024 at 14:49 IST
BREAKING: CM की कुर्सी संभालते ही नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान, हरियाणा के लोगों को दी बड़ी सौगात
हरियाणा के सीएम पद की कुर्सी संभालने के अगले ही दिन नायब सिंह सैनी ने वहां के लोगों के बड़ी सौगात दी है।
Haryana News: हरियाणा के सीएम पद की कुर्सी संभालने के अगले ही दिन नायब सिंह सैनी ने वहां के लोगों के बड़ी सौगात दी है। सीएम सैनी ने ऐलान किया है कि हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में क्रोनिक किडनी रोगियों के लिए निःशुल्क डायलिसिस सेवा प्रदान की जाएगी। इतना ही नहीं, किडनी रोगी भविष्य में सभी मेडिकल कॉलेज में भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री अनिल विज और कृष्णलाल पंवार भी मौजूद रहे। सीएम ने मंत्रियों को लड्डू खिलाकर और पुष्प गुच्छ देकर जिम्मेदारी सौंपी। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की अनथक सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
गरीब कल्याण के लिए रहेंगे समर्पित
कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की अनथक सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मैं भावुक और नतमस्तक हूं। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है। हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ,समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी पूर्ण बहुमत की ये सरकार सेवा, सुशासन, समानता, समृद्धि और गरीब कल्याण के लिए समर्पित होगी। बता दें कि नायब सैनी ने 17 अक्टूबर गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान 13 मंत्रियों ने भी शपथ ली।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 18 October 2024 at 14:04 IST