अपडेटेड 17 March 2025 at 21:04 IST
Haryana Budget 2025: बजट पेश कर गदगद हो गए CM नायब सैनी, फिर मंत्रियों संग बैठकर खाई गर्मागर्म कुरकुरी जलेबी, VIDEO
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज राज्य का बजट पेश करने के बाद अपनी दिनभर की थकान मिटाते हुए मंत्रियों के साथ स्वादिष्ट जलेबी खाई।
CM Nayab Ate Jalebi : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज राज्य का बजट पेश करने के बाद अपनी दिनभर की थकान मिटाते हुए मंत्रियों के साथ स्वादिष्ट जलेबी खाई। जी हां, चलेबी सुनकर कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है, जो खाने में न सिर्फ मीठी और कुरकुरी होती है, बल्कि उसके स्वाद का कोई मुकाबला नहीं। गर्मागर्म ताजी जलेबी का स्वाद हर किसी के दिल को लुभा लेता है और जब जलेबी खाई जाए, तो वो पल और भी खास हो जाता है। एक तरह से जलेबी सिर्फ एक मिठाई नहीं, बल्कि एक अनुभव है, जिसे किसी भी दिन को खास बनाने के लिए खाया जा सकता है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। सैनी ने कहा कि उन्हें राज्य के बजट के संबंध में अलग अलग वर्गों से लगभग 11,000 सुझाव मिले।
हरियाणा भविष्य के लिए नया विभाग बनेगा- CM सैनी
बजट में अपने प्रस्तावों को शेयर करते हुए सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा को ;भविष्य के लिए सक्षम' बनाने के लिए ‘भविष्य विभाग’ नाम से एक नया विभाग बनाया जाएगा। वित्त विभाग का प्रभार संभालने वाले सैनी ने कहा कि बजट में 2025-26 के लिए 2,05,017.29 करोड़ रुपये के परिव्यय का अनुमान जताया गया है। यह राशि 2024-25 के संशोधित अनुमानों से 13.70 प्रतिशत ज्यादा है।
हरियाणा सरकार ने ई-शासन पर बहुत जोर दिया- सैनी
उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में हरियाणा सरकार ने ई-शासन पर बहुत जोर दिया है और उनकी सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र के 217 वादों में 19 को पूरा किया है। उन्होंने कहा- 'इस दिशा में मेरा प्रस्ताव हरियाणा AI मिशन स्थापित करने का है, जिसमें विश्व बैंक ने 474 करोड़ रुपये की सहायता देने का भरोसा दिया है।' सैनी ने कहा कि AI मिशन के तहत गुरुग्राम और पंचकूला में केंद्र स्थापित किए जाएंगे। स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार 2,000 करोड़ रुपये का ‘फंड ऑफ फंड्स’ बनाने के लिए निजी निवेशकों को प्रोत्साहित करेगी।
लाडो लक्ष्मी योजना का ऐलान
CM सैनी ने लोगों को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग से बचाने के लिए जागरूकता और नशा मुक्ति कार्यक्रम प्राधिकरण की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने प्राधिकरण के लिए 10 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। इसके अलावा 2025-26 में ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत महिलाओं को 2,100 रुपये मासिक सहायता के लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने पलवल में बागवानी अनुसंधान केंद्र और गुरुग्राम में फूल मंडी स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य का बजट पेश करने के बाद शाम को अपने मंत्रियों के साथ जलेबी खाई। देखें वीडियो :
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 17 March 2025 at 20:41 IST