अपडेटेड 28 July 2025 at 10:14 IST
Haridwar Stampede : मनसा देवी मंदिर में भगदड़ के बाद अब कैसे हैं हालात? 8 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में अबतक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं घायल होने वाले लोगों की संख्या 30 तक पहुंच गई।
हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह हुई भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई। हरिद्वार जिला प्रशासन की ओर से साझा जानकारी के अनुसार इस घटना में घायलों की कुल संख्या 30 हो गई। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना रविवार सुबह करीब 9:00 बजे हुई, जब श्रद्धालुओं की एक बड़ी भीड़ पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक पहुंचने के लिए लगभग 800 सीढ़ियां चढ़ रही थी।
घटना की जानकारी मिलने पर, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
भगदड़ के चश्मदीद ने बताई घटना
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, घायलों में से एक ने कहा, "मंदिर परिसर से सिर्फ 20-25 कदम पहले, भीड़ बेकाबू हो गई... मैं 10 से 12 अन्य लोगों के साथ गिर गया। मुझे अपने परिवार के 3 सदस्य मिल गए, लेकिन दो अभी भी लापता हैं।" एक अन्य ने कहा, "अचानक वहां भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ मच गई। इस दौरान, मैं गिर गया और मेरा हाथ टूट गया।"
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष का बयान
मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा, "मनसा देवी मंदिर तक जाने के तीन रास्ते हैं - एक रोपवे, एक वाहन मार्ग और हर की पौड़ी से सीधा एक प्राचीन मार्ग... जब यहां भारी भीड़ जमा हो गई, तो पुलिस को सूचित किया गया, बैरिकेड्स लगाए गए, लेकिन फिर भी भीड़ आ गई और कोई फिसल गया, जिसके कारण पूरी घटना हुई। जब मंदिर के अधिकारी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, तो हमने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। यह बिजली का करंट लगने की घटना नहीं है, लेकिन ऐसा होने के कोई संकेत नहीं हैं... हम पीड़ित परिवारों की सहायता करेंगे।"
इस वजह से मची भगदड़
भगदड़ के बाद फिर से मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा है। रविवार को भीड़ अधिक थी ऐसे में करंट की अफवाह फैली और उसके बाद ही भगदड़ मच गई। इस घटना में आठ लोगों की जान चली गई। पुलिस का कहना है कि करंट की बात पूरी तरह से गलत है।
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 July 2025 at 10:14 IST