अपडेटेड 19 September 2025 at 08:12 IST
Haridwar landslide: मनसा देवी की पहाड़ी पर भारी भूस्खलन, रेलवे ट्रैक पर भी गिरा मलबा; सड़कों पर पड़ी दरारों से बढ़ा खतरा
उत्तराखंड के हरिद्वार में लगातार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मनसा देवी पहाड़ी पर हुए बड़े भूस्खलन ने हिल बाइपास सड़क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।
उत्तराखंड कुदरत की मार से परेशान है। भारी बारिश की वजह से लगातार लैंडस्लाइड घटना हो रही है। हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी पहाड़ी पर बार-बार हो रही भूस्खलन घटना की वजह से पर्यटकों की जिंदा बढ़ गई है। बारिश के कारण मनसा देवी के पहाड़ पर 3 बार भूस्खलन हुआ है। पहाड़ी और सड़क पर दरारें आने से बस्तियों रेलवे लाइन और हरकी पैड़ी को खतरा है। इस बीच भूवैज्ञानिकों की एक टीम ने गुरुवार को हरिद्वार के भीमागोड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया।
उत्तराखंड के हरिद्वार में लगातार बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मनसा देवी पहाड़ी पर हुए बड़े भूस्खलन ने हिल बाइपास सड़क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। पहाड़ी और सड़क पर पड़ी गहरी दरारों ने न केवल स्थानीय बस्तियों, बल्कि हरिद्वार-देहरादून-ऋषिकेश रेलवे लाइन और पवित्र हरकी पैड़ी को भी खतरे में डाल दिया है। मनसा देवी पहाड़ पर लगातार हो रही लैंडस्लाइड की घटना की जांच के लिए भूवैज्ञानिकों की एक टीम गुरुवार को भीमागोड़ा क्षेत्र पहुंची।
मनसा देवी पहाड़ पर तीन बार भूस्खलन
DM मयूर दीक्षित ने बताया कि इस बार काफी बारिश के कारण मनसा देवी के पहाड़ पर 3 बार भूस्खलन हुआ है। इसको लेकर हमने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग में सचिव को पत्र भेजा था। उनके द्वारा टीम भेजी गई। टीम ने विस्तृत सर्वेक्षण किया है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर DPR(डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाया जाएगा। मलबे की सफाई की जाएगी। बाईपास रोड की मरम्मत की जाएगी।
जांच के लिए पहुंची भूवैज्ञानिक टीम
भूवैज्ञानिकों टीमों ने निरीक्षण कर ट्रीटमेंट का सुझाव दिया है। राजाजी टाइगर रिजर्व ने लोगों को अलर्ट किया है क्योंकि पहाड़ तेजी से खिसक रहा है। विशेषज्ञों ने घटनास्थल से चट्टान और मलबे के नमूने एकत्र किए। उत्तराखंड भूस्खलन शमन एवं प्रबंधन केंद्र की वरिष्ठ भूविज्ञानी डॉ रुचिका टंडन ने बताया कि पहाड़ में चट्टानी मडस्टोन है, जो कमजोर और अत्यधिक संवेदनशील है, जिससे गंभीर भूवैज्ञानिक चिंताएं पैदा हो रही हैं।
प्रशासन की लोगों से अपील
लगातार बारिश के कारण शिवालिक पर्वत माला की मनसा देवी पहाड़ी के 300 मीटर क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है। इससे तलहटी पर बसी दो बस्तियों के सैकड़ों परिवारों की जान पर बन आई है। भूस्खलन से रेलवे ट्रैक और हिल बाईपास मार्ग को भी नुकसान पहुंचा रहा है। प्रशासन ने रेलवे ट्रैक के पास रहने वाले छोटे व्यापारियों को इलाका खाली करने का निर्देश पहले ही दे दिया है। लोगों से सतर्क रहने और प्रभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने की अपील की है।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 19 September 2025 at 08:12 IST