अपडेटेड 16 June 2024 at 17:16 IST
नेशनल हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, गाड़ियां रेंगते हुए आ रही नजर; पुलिस के छूटे पसीने
Haridwar News: वीकेंड और गंगा दशहरा के कारण हर तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा है।
Haridwar News: दिल्ली, हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून नेशनल हाईवे से लेकर सर्विस रोड और तो और लोकल रास्तों पर भी गाड़ियां ही गाड़ियां कई घंटों से फंसी नजर आ रही हैं। वीकेंड और गंगा दशहरा के कारण हर तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा है।
लोगों का गर्मी से बुरा हाल
इस भयंकर जाम में फंसे लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो गया है। भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए रुख कर रहे हैं, मगर बाइक हो कार हो या फिर अन्य वाहन सब हाईवे पर रेंगते हुए नजर आ रहे हैं। इस भयंकर भीड़ और जाम को खुलवाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए हैं और जाम में फंसे लोगों का भी बुरा हाल हो गया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने खुद मौके पर उतरकर मोर्चा संभाला। हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया और बाहरी गाड़ियों को शहर घुसने से रोका।
गंगा दशहरा पर पटना में बड़ा हादसा
बिहार की राजधानी पटना में गंगा दशहरा पर बड़ा हादसा हो गया। यहां गंगा नदी में 17 लोगों से भरी नाव पलट गई। हादसे में 11 लोगों को बचा लिया गया। मगर 6 लोग अब भी लापता है, जिनकी तालाश जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF को लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, गंगा दशहरा होने की वजह से भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा नदी में स्नान करने पहुंचे थे। गंगा घाट के दोनों तरफ भारी तादात में श्रद्धालु जुटे थे। गंगा में कई नावें भी चल रही थी और लोग इसपार से उसपार आ-जा रहे थे। इस दौरान एक यात्रियों से भरी नाव अनियंत्रित हो गयी और बीच गंगा में डूब गई। नाव में करीब 17 लोग सवार थे। बाढ़ SDM शुभम कुमार ने बताया कि उमानाथ घाट से श्रद्धालुओं को लेकर दियारा जा रही नाव गंगा नदी में पलटी। 6 व्यक्ति लापता हैं, तलाशी अभियान जारी है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 16 June 2024 at 16:34 IST