अपडेटेड 18 February 2025 at 07:09 IST
New CEC: ज्ञानेश कुमार बने देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार की लेंगे जगह... जानिए इनके बारे में सबकुछ
ज्ञानेश कुमार नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उनका नाम फाइनल हुआ।
New CEC Appointment: देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति हो गई है। CEC राजीव कुमार आज (18 फरवरी) को रिटायर हो रहे हैं। अब उनकी जगह ज्ञानेश कुमार चुनाव आयोग की कमान संभालेंगे। बीती रात कानून मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए नए चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा की।
सोमवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार का नाम फाइनल हुआ। वह नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं।
ज्ञानेश कुमार का नाम हुआ फाइनल
ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी हैं। वो अबतक चुनाव आयुक्त के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे थे। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा। कानून के अनुसार, मुख्य निर्वाचन आयुक्त या निर्वाचन आयुक्त 65 साल की उम्र या फिर छह साल के लिए आयोग में रह सकते हैं।
जानिए कौन हैं ज्ञानेश कुमार?
ज्ञानेश कुमार ने कानपुर के IIT से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की है। इसके बाद उन्होंने ICFAI में बिजनेस फाइनेंस और अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के HIID में पर्यावरण अर्थशास्त्र का अध्ययन किया। उनका एक लंबा और प्रभावशाली प्रशासनिक करियर रहा है।
61 साल के ज्ञानेश इससे पहले सहकारिता मंत्रालय के सचिव भी थे। वो 31 जनवरी 2024 को रिटायर हुए। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसलों में उनका अहम योगदान भी शामिल रहा। साल 2020 में ज्ञानेश कुमार को गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बनाया गया। तब उनको अयोध्या केस से जुड़े सभी मामलों की जिम्मेदारी दी गई, जिसमें श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन भी शामिल रहा। राम मंदिर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद के उनकी देखरेख में सभी कार्य हुए थे।
कई चुनावों की देखरेख का होगा जिम्मा
ज्ञानेश कुमार 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे। उनके कार्यकाल के दौरान देश के कई राज्यों में चुनाव होने हैं। उनके सामने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से लेकर साल 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की देखरेख का जिम्मा होगा।
वहीं, हरियाणा कैडर के 1989 बैच के IAS अधिकारी विवेक जोशी को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह 2031 तक निर्वाचन आयोग में काम करेंगे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 February 2025 at 07:09 IST