अपडेटेड 12 July 2025 at 16:37 IST
Gurugram: घर 100 करोड़ का, लेकिन कोई ड्रेनेज सिस्टम नहीं; बारिश के बाद हुई ऐसी दुर्गति कि… Social Media पर Viral हुआ VIDEO
गुड़गांव में 100 करोड़ के घर में बारिश का पानी घुसा, ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह दिखा फेल। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने दिए तीखे रिएक्शन।
Gurgaon luxury house flooded: देश की 'मिलेनियम सिटी' कहे जाने वाले गुड़गांव से एक चौंकाने वाली वीडियो सामने आई है, जिसमें 100 करोड़ रुपये के लग्जरी घर में बारिश का पानी घुसता दिख रहा है। घटना ने शहर की ड्रेनेज व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। एक महिला ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया जिसमें वह ऑफिस से लौटने के बाद अपने घर की भयावह हालत दिखा रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के ड्राइंग रूम से लेकर बाकी कमरों तक पानी भर चुका है। फर्श पर रखा फर्नीचर, जूते और बच्चों के खिलौने तक पानी में तैरते नजर आते हैं। महिला ने वीडियो में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा- 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने महंगे घर में भी ऐसा होगा।'
बारिश ने खोल दी ड्रेनेज सिस्टम की पोल
हर साल की तरह इस बार भी गुड़गांव में मानसून की पहली तेज बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। ड्रेनेज सिस्टम की भारी कमी और अव्यवस्थित शहरी योजना के कारण जलभराव आम होता जा रहा है। अगर इतने महंगे प्रोजेक्ट्स में भी बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर फेल हो रहा है, तो यह शहरी विकास नीति पर गंभीर सवाल उठाता है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, साथ ही कई यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी बेहद तीखी है जिसमें एक यूजर लिखता है कि, 'सिंधु घाटी सभ्यता में भी इससे बेहतर ड्रेनेज था।', दूसरे ने लिखा- 'शुक्र है हमने गुरुग्राम में घर नहीं लिया', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 100 करोड़ देकर ऐसा नजारा? शर्मनाक है।यह वायरल वीडियो सिर्फ एक व्यक्ति की परेशानी नहीं, बल्कि एक तेजी से बढ़ते शहरी केंद्र की खस्ताहाल बुनियादी व्यवस्था का प्रमाण है। जब गुड़गांव जैसे हाई-प्रोफाइल शहरों में यह हाल है, तो छोटे शहरों की स्थिति की कल्पना भी की जा सकती है। शहरी बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर यहां पूरी तरह फेल देखा जा रहा है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 12 July 2025 at 16:37 IST