अपडेटेड 10 December 2025 at 14:53 IST

Surat Fire: सूरत की टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग, कई KM दूर से दिख रहा धुएं का गुबार, VIDEO

सूरत के राज टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से ही काले धुएं का गुबार नजर आ रहा था। मार्केट में कई दुकानें जलकर खाक हो गई।

Follow :  
×

Share


सूरत की टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग | Image: ANI

गुजरात के सूरत शहर के परवत पाटिया क्षेत्र स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार,10 दिसंबर को भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी भयानक थी कि कई किलोमीटर दूर से ही काले धुएं का गुबार नजर आ रहा था। तेज लपटें मार्केट की 20वीं मंजिल तक पहुंच गई। कई दुकानें देखते ही देखते जलकर खाक हो गई। आग पर काबू पाने के लिए 20 से 22 फायर ब्रिगेड मौके पर तैनात किए गए हैं। 

सूरत के राज टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है। पूरे इलाके में काले धुएं का गुबार फैल गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं। सूरत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारीक ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए कुल 20 से 22 फायर टेंडर मौके पर तैनात किए गए।

टेक्सटाइल मार्केट के 20वें फ्लॉर तक पहुंची आग

बसंत पारीक ने कहा, करीब 7 बजकर 14 मिनट पर कॉल आया था जिसके बाद दमकल की गाड़ियां यहां पर भेजी गई। यहां पर आग बड़ी थी करीब 20-22 फायर टेंडर की मदद से अब पूरी तरह से आग काबू में हैं। टॉप फ्लोर पर फायर-फाइटिंग चालू है।"लगभग 100 से 125 फायर फाइटर और कर्मचारी कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाने में सफल रहे।

कई दुकान आग की चपेट में

फिलहाल आग बुझा ली गई है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है। पारीक ने बताया कि मार्केट के अंदर बने वेयरहाउस में भारी मात्रा में कपड़ा और अन्य ज्वलनशील सामान भरा होने के कारण अभी अंदर घुसना संभव नहीं हो पाया है। कूलिंग का काम पूरा होने में अभी कुछ और समय लग सकता है। कई दुकान आग की चपेट में आ गई।

शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका

आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।सूरत टेक्सटाइल मार्केट देश के सबसे बड़े कपड़ा व्यापार केंद्रों में से एक है। इस घटना से व्यापारियों को करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने राहत और जांच के आदेश दे दिए हैं।ॉ

यह भी पढ़ें: OYO जाने वालों के लिए जरूरी खबर,चेकइन पर नहीं देनी होगी आधार की फोटोकॉपी

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 14:53 IST