अपडेटेड 18 February 2025 at 22:01 IST

Gujarat: सूरत में युवती का शव बरामद, घायल अवस्था में मिला मित्र

गुजरात के सूरत जिले में हत्या और आत्महत्या का एक संदिग्ध मामला सामने आया है जिसमें 20 वर्षीय युवती के शव के पास उसका मित्र घायल अवस्था में मिला।

Follow :  
×

Share


गुजरात के सूरत में युवती का शव बरामद, घायल अवस्था में मिला मित्र | Image: PTI

गुजरात के सूरत जिले में हत्या और आत्महत्या का एक संदिग्ध मामला सामने आया है जिसमें 20 वर्षीय युवती के शव के पास उसका मित्र घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि मंगरोल तालुका के वांकल गांव के निकट सड़क किनारे एक सुनसान इलाके में दोनों पड़े मिले।

उन्होंने कहा कि…

उन्होंने कहा कि घायल युवक का सूरत सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि इस आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि युवती तेजस्वी चौधरी और उसके दोस्त सुरेश जोगी ने एक साथ आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) हितेश जॉयसर ने कहा कि दोनों हाई स्कूल में सहपाठी रहे थे और हो सकता है कि युवक ने किसी नुकीली वस्तु से गला काटकर युवती की हत्या करने के बाद आत्महत्या की कोशिश की हो।

उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि दोनों ने साथ खुदकुशी करने की कोशिश की हो, हालांकि इसकी संभावना कम है। एसपी ने कहा, “प्राथमिक जांच से पता चला है कि दोनों हाई स्कूल में सहपाठी रहे थे। तेजस्वी फिलहाल कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी जबकि जोगी कोई काम करता था। हम जानकारी को सत्यापित करने और घटना का सटीक कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।”

उन्होंने बताया कि युवक के गले में चोट है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। जॉयसर ने कहा कि युवती जोगी से मिलने के लिए सुबह अपने घर से निकली थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनके बीच कोई रिश्ता था। उन्होंने कहा कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगरोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है और जांच जारी है।

ये भी पढ़ें - कौन-सी राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 22:01 IST