अपडेटेड 20 May 2025 at 17:28 IST

BREAKING: गुजरात ATS का साइबर टेररिज्म के खिलाफ बड़ा एक्शन, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकारी वेबसाइट हैक करने का आरोपी नादियाद से गिरफ्तार

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आ गई हैं। ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है और इससे जुड़ी हर कड़ी का पता लगाया जा रहा है। इसी क्रम में गुजरात ATS साइबर टेररिज्म के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नडियाद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Follow :  
×

Share


Jasim Ansari was arrested by Gujarat ATS | Image: Republic

BREAKING: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में आ गई हैं। ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है और इससे जुड़ी हर कड़ी का पता लगाया जा रहा है। इसी क्रम में गुजरात ATS साइबर टेररिज्म के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए नडियाद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गुजरात एटीएस के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों ने आधारकार्ड की वेबसाइट हैक करने की कोशिश की थी। आरोप है कि इन्होंने आधार कार्ड की वेबसाइट के अलावा अन्य कई सरकार की वेबसाइट को भी हैक करने की कोशिश की थी।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सरकारी वेबसाइट हैक करने का आरोप

जसीम अंसारी और उसका साथी को गुजरात ATS ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत सरकार की वेबसाइट को टार्गेट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत विरोधी ग्रुप में जुड़कर सरकारी वेबसाइट टार्गेट करने का आरोप लगा है।

साइबर आतंकियों ने यूट्यूब से सीखी थी हैकिंग

मिली जानकारी के मुताबिक,  दोनों ने यूट्यूब और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से साइबर आतंकियों ने हैकिंग सीखी थी। मैट्रिक पास दोनों आरोपी गुजरात के नडियाद के रहने वाले हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का कोई डेटा पाकिस्तान से साझा किया गया या नहीं सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा के ब्लॉग को रेकी टूल की तरह इस्तेमाल कर रही थी ISI?

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 20 May 2025 at 17:28 IST