अपडेटेड 24 August 2025 at 14:55 IST

'मुझे कोई पछतावा नहीं...' पत्नी को जिंदा जलाने वाले विपिन की अकड़ देख खौल उठेगा खून, एनकाउंटर के बाद क्या बोला?

Nikki Murder: निक्की के हैवान पति विपिन भाटी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है। एनकाउंटर के बाद उसका पहला बयान सामने आया है।

Follow :  
×

Share


एनकाउंटर के बाद निक्की के पति विपिन का बयान | Image: X- ANI, Republic

Greater Noida Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए निक्की को जिंदा जलाने वाले आरोपी पति विपिन भाटी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। इन सबके बावजूद घटना को लेकर आरोपी को जरा भी पछतावा नहीं है। एनकाउंटर के बाद मामले पर विपिन का पहला बयान सामने आया है। उसने अपने ऊपर लगे आरोपों से साफ तौर पर इनकार किया और इसे एक सामान्य पति-पत्नी की लड़ाई के तौर पर दिखाने की कोशिश की।

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की को जिंदा जलाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि मृतका के पति विपिन और उसके ससुरालवाले दहेज के लिए उसे और उसकी बहन कंचन को प्रताड़ित करते थे। दोनों बहनों की शादी एक ही घर में हुई थी। 21 अगस्त को उन्होंने निक्की को जिंदा जलाकर मार दिया।

एनकाउंटर में विपिन के पैर में लगी गोली

इस बीच आरोपी पति विपिन की सिरसा चौक के पास नोएडा पुलिस से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरे घटनाक्रम पर अस्पताल से उसकी पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई।

‘मैंने नहीं मारा, अपने आप मरी है’

आरोपी से जब सवाल किया गया कि क्या उसे अपनी गलती का पछतावा है? तो विपिन ने साफ तौर पर कहा, "मुझे नहीं है। न मैंने उसे मारा है। न मैंने कुछ किया है। अपने आप मरी है।" उसने यह तक कहा, "पति-पत्नी में अक्सर लड़ाई होती रहती हैं, ये बहुत आम बात है।"

एनकाउंटर पर आया पुलिस का बयान

इस एनकाउंटर पर एडीसीपी सुधीर कुमार का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "21 अगस्त को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों की मदद से अपनी पत्नी को आग लगाकर मार डाला। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और जांच को आगे बढ़ाते हुए मृतका के पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया।"

उन्होंने बताया कि हम यहां ज्वलनशील तरल की बोतलें बरामद करने आए थे, जिन्हें उसने आग लगाने के बाद फेंक दिया था। हमने बोतलें बरामद कर लीं, लेकिन उसी दौरान उसने इंस्पेक्टर की पिस्तौल छीन ली और भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने उसे घेर लिया, तो उसने हम पर गोली चलाने की कोशिश की। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई और गोली उसके पैर में लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है... हमने थिनर की बोतलें बरामद की हैं जिनका इस्तेमाल महिला को आग लगाने के लिए किया गया था।

इससे पहले निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया था कि दहेज में उन्होंने स्कॉर्पियो दी थी और उसके बाद भी लगातार दहेज की डिमांड होती थी, जिसे वह पूरी कर रहे थे। उन्होंने अपने दामाद विपिन पर अवैध संबंध के भी आरोप लगाए थे। पिता ने आरोपियों का एनकाउंटर करने और उनके पर घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: मम्मी को मारा, फिर लाइटर... ग्रेटर नोएडा में दहेज लोभियों ने बेटे के सामने मां को जिंदा जलाया, मासूम के शब्द कलेजा चीर देंगे


 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 24 August 2025 at 14:55 IST