अपडेटेड 19 May 2024 at 20:26 IST
पाकिस्तान को देता था खुफिया जानकारी... ISI के लिए जासूसी करने वाला गोरखपुर का युवक गिरफ्तार
Gorakhpur News: ATS को जानकारी मिली थी कि ISI नौसेना के प्राइवेट शिपयार्डों में काम करने वालों को पैसे का लालच देकर ट्रैप किया जा रहा।
अजय दुबे
Gorakhpur News: पिपराइच क्षेत्र का रहने वाला 25 वर्षीय युवक राम सिंह मर्चेंट नेवी में काम करता था। गोवा में उसकी तैनाती थी। फोरलेन में भूमि का अधिग्रहण होने पर मुआवजा लेने के लिए चार माह पहले वह गोवा से अपने गांव आया था, तब से घर पर ही था। गुरुवार की शाम चार बजे पिपराइच थाना पुलिस के साथ एटीएस की टीम उसके घर पहुंची और पूछताछ के लिए थाने ले आई।
ATS की टीम ने हिरासत में लिया
मर्चेंट नेवी में काम करने वाले पिपराइच के युवक का पाकिस्तानी कनेक्शन मिलने पर एटीएस की टीम ने गुरुवार की रात हिरासत में ले लिया। चार घंटे पिपराइच थाने में चली पूछताछ में मिले जवाब से संतुष्ट न होने पर टीम युवक को अपने साथ लेकर चली गई।परिवारीजन गलतफहमी में युवक को पकड़े जाने की बात कह रहे हैं।मां के पूछने पर टीम ने बताया कि साइबर से जुड़े अपराध में युवक से पूछताछ करनी है। थाने से उसे छोड़ दिया जाएगा। चार घंटे तक थाने में पूछताछ करने के बाद एटीएस की टीम युवक को अपने साथ लेकर चली गई। बताया जा रहा है कि वह पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था। उसके खाते से रुपये की लेनदेेन भी हुई है। रात नौ बजे थाने से युवक को अपने साथ लेकर निकली एटीएस की टीम ने स्वजन का मोबाइल नंबर नोट किया।
परिजनों ने कहा- निर्दोष है
युवक के पकड़े जाने की सूचना मिलने पर मां के साथ रिश्तेदार व गांव के लोग भी पिपराइच थाने पहुंच गए। उसके पिता की मृत्यु 15 वर्ष पहले हो चुकी है। स्वजन और ग्रामीणों ने थाने के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों से छोड़ने की गुहार लगाने के साथ ही बताया कि युवक निर्दोष है, उसे गलतफहमी में पकड़ लिया गया है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 19 May 2024 at 20:26 IST