अपडेटेड 18 June 2025 at 23:45 IST
Goldy Brar ने छोड़ा Lawrence Bishnoi गैंग, अनमोल बिश्नोई बना फूट का कारण! गोल्डी बराड़ का ऑडियो हुआ Viral
सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद के लॉरेन्स बिश्नोई से अलग होने की बात कह रहा है। रिपब्लिक भारत वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
लॉरेन्स बिश्नोई और गोल्डी बराड़ विवाद में बड़ा खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया पर गोल्डी बराड़ का एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो लॉरेन्स बिश्नोई गैंग छोड़े जाने की बात कह रहा है। रिपब्लिक भारत वायरल हो रहे ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल ऑडियो में गोल्डी बराड़ ने कहा कि गंगा नगर में जो आशीष गुप्ता पर जो हमला हुआ वो मैंने और रोहित गोदारा ने करवाया है। इसको मरना नहीं था सबक सिखाना था इसलिए पैर में गोली मारी है। अगर मारना होता तो सीधे सर में गोली मारते। वहीं अनमोल बिश्नोई विवाद पर गोल्डी बराड़ में साफ किया की अनमोल बिश्नोई से उसकी अब नहीं बनती है। अनमोल बिश्नोई लॉरेन्स बिश्नोई का भाई है।
अलग हो गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़
हाल में ही खबर आई थी कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ अलग हो गए है। गोल्डी बराड़ के एक ऑडियो से लॉरेंस और गोल्डी की दूरी पर मोहर लगी है। गोल्डी बराड़ ने एक वॉयस मैसेज भेजकर कहा है कि हाल में गंगानगर में एक दो दिन पहले आशीष गुप्ता नाम के कारोबारी को जो गोली मारी है वो जानबूझकर उसके पैर में मारी है क्योंकि उसको मारना नहीं था।
हमारी अब अनमोल बिश्नोई से नहीं बनती- गोल्डी बराड़
ये हमला मैंने और रोहित गोदारा ने कराया है, हमको ये पोस्ट डालनी नहीं थी क्योंकि मर्डर से कम पोस्ट हम डालते नहीं हैं, लेकिन एक झूठी पोस्ट अनमोल बिश्नोई के नाम से डाली गई है पता नहीं क्यों डाली गई है। हमारी अब अनमोल बिश्नोई से बनती नहीं है ये हम साफ कर चुके हैं।
मैंने ISI और पाकिस्तान के लिए कभी फिरौती नहीं मांगी- गोल्डी बराड़
वायरल ऑडियो में गोल्डी बराड़ कहता सुनाई दे रहा है कि मुझे लेकर राजस्थान झुंझनु, अजमेर में और कुछ जगह खबर चल रही है मैंने (गोल्डी बरार) ISI और पाकिस्तान के लिए फिरौती मांगी। ये खबर बिना चैक करे न चलाए, किसी को देशभक्त किसी को गद्दार का टैग न दे।
आपको बता दें अनमोल बिश्नोई, लॉरेंस बिश्नोई का सगा भाई है जो फर्जी इमिग्रेशन पेपर्स के चलते अमेरिका में गिरफ्तार हुए था। लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल को लगता है अमेरिका में मौजूद रोहित गोदारा और गोल्डी ने अनमोल की मदद नहीं की तब से गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल से दूरी बनाकर अपना अलग गैंग चलाना शुरू कर दिया है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 23:45 IST