अपडेटेड 18 June 2025 at 19:45 IST
Kala Jatheri: तिहाड़ में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी बनेगा बाप, कोर्ट ने बच्चा पैदा करने के लिए दी मंजूरी
जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी पिता बनने वाला है। कोर्ट की ओर से आईवीएफ प्रक्रिया को मंजूरी दिए जाने के बाद प्रोसेस शुरू हो गया है।
- भारत
- 2 min read

Kala Jathedi: हत्या, लूट, जबरन वसूली और हत्या की कोशिश जैसे आरोपों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी अब पिता बनने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए उसने प्रकृिया भी शुरू कर दी है। जठेड़ी ने कोर्ट में 6 घंटे की पैरोल के लिए अर्जी दाखिल की थी कि वो अपने वंश को आगे बढ़ाना चाहता है, लेकिन कोर्ट ने उसकी इस दलील को खारिज कर दिया।
संदीप उर्फ गैंगस्टर काला जठेड़ी के वकील के जब कोर्ट के सामने दलील रखी तो अदालत ने जठेड़ी को इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन प्रक्रिया के लिए मंजूरी दे दी। कोर्ट के आदेश के बाद आईवीएफ का प्रोसेस शुरू हो चुका है। काला जठेड़ी की पत्नी अनुराधा चौधरी उर्फ लेडी डॉन का गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में आईवीएफ का प्रोसेस चल रहा है।
शादी के बंधन में बंधे काला जठेड़ी और अनुराधा
12 मार्च 2024 को कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी शादी के बंधन में बंधे। दिल्ली के द्वारका इलाके के संतोष बैंक्वेट हॉल में दोनों ने 7 फेरे लिए और साथ जीने मरने की कसमे खाईं। इस दौरान मैडम मिंज के नाम से फेमस अनुराधा सुर्ख लाल जोड़े में नजर आई तो काला जठेड़ी ने कुर्ता पायजामा और सदरी पहने हुआ था।
Advertisement
पुलिस वैन से अपनी शादी में पहुंचा था काला जठेड़ी
अनुराध के हाथों में मेंहदी थी तो काला जठेड़ी के सिर पर लाल रंग की पगड़ी। इससे पहले लेडी डॉन अनुराध काला चश्मा लगाए खुद स्कॉर्पियो ड्राइव कर सोनीपत से दिल्ली पहुंची थी। वहीं काला जठेड़ी पुलिसवैन में भारी सुरक्षा के बीच शादी वाली जगह पहुंचा था।
Advertisement
इसे भी पढ़ें: एक और सोनम, दो मर्दों से प्यार तीसरे से शादी और फिर...
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 19:45 IST