अपडेटेड 4 December 2024 at 11:33 IST
BREAKING: स्वर्ण मंदिर में बादल पर फायरिंग करने वाले शख्स की हुई पहचान, निकला खालिस्तानी आतंकी
पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की गई है।
पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की गई है। इस हमले में वो बाल-बाल बच गए। हमलावरों के गोली चलाते ही मौके पर मौजूद लोगों ने हमलावर को दबोच लिया। हमलावर का नाम नाराण सिंह सिंह बताया जा रहा है जो खालिस्तानी आतंकी है। पुलिस कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हमले में प्रयोग किए गए पिस्टल को भी बरामद कर लिया है।
आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल बतौर धार्मिक सजा के तौर पर पहरेदारी कर रहे थे। सुखबीर के पैर में फैक्चर है, इसलिए वो व्हीलचेयर पर बैठे थे और हाथ में भाला लिए चौकीदारी कर रहे थे। इसी बीच, हमलावर हाथ में पिस्टल लहराते हुए आया और सुखबीर को निशाना बनाने लगा। हालांकि, वहां मौजूद लोग अलर्ट हो गए और हमलावर से सीधे भिड़ गए। इस बीच, हमलावर ने ट्रिगर दबा दिया और गोली हवा में चल गई।
जानिए कौन है नारायण सिंह
सूत्रों के मुताबिक, हमलावर नारायण सिंह चौरा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का आतंकवादी रहा है। नारायण चौरा 1984 में पाकिस्तान गया था और आतंकवाद के शुरुआती चरण के दौरान पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में मददगार रहा है। पाकिस्तान में रहते हुए उसने कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी है। वो बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी है। नारायण इससे पहले पंजाब की जेल में सजा काट चुका है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 December 2024 at 10:20 IST