अपडेटेड 13 June 2025 at 13:33 IST
राजा को इंसाफ दिलाने के लिए भाई गोविंद ने बहन के खिलाफ किया लड़ाई का ऐलान, कहा- राजा की हत्या में सोनम की भूमिका
राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा कि राज कुशवाह मेरी कंपनी में कर्मचारी था। जितेंद्र रघुवंशी मेरा रिश्तेदार है और राजा की हत्या में उसकी कोई भूमिका नहीं है। राज कुशवाह और अन्य लोगों का यह चैनल सोनम के माध्यम से ही बना और इससे उसकी संलिप्तता की पुष्टि होती है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर सोनम के भाई गोविंद का बड़ा बयान सामने आया है। गोविंद रघुवंशी ने कहा कि सोनम ने जो किया है उससे खिलाफ मुझे लड़ना चाहिए और मैंने उसके खिलाफ लड़ने का निर्णय किया है। राजा मुझे बहुत प्रिय था, मैंने बहुत सी चीजें देखकर ही राजा के साथ उसकी शादी तय की थी। मुझे इस घटना का बहुत दुख है।
गोविंद ने कहा कि जो घटनाक्रम हुआ है वो बहुत बुरा हुआ है, मैं खुद इस बात को लेकर शर्मिंदा हूं। मेरी सोनम से ज्यादा बात नहीं हो पाई बस एक दो मिनट का ही समय मिला तो मैंने उससे पूछा कि इस सब में तेरा हाथ है तो उसने कहा नहीं, इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है। इन्होंने राजा का मार डाला।
पूरी साजिश राज की रची हुई- गोविंद रघुवंशी
राज के बारे में बताते हुए गोविंद ने कहा कि राज कुशवाह हमारी कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी था जो गोदाम संभालता था और गोविंद कॉलोनी में रहता है। जब राजा का शव मिला और फिर सोनम नहीं मिली, फिर सोनम का कॉल आया, उसके बाद जब सुबह मैंने मीडिया पर देखा कि राज कुशवाह और उसके कुछ यार-दोस्त पकड़े गए हैं तो मुझे पूरी पिक्चर क्लीयर हो गई थी कि राज कुशवाह का नाम आ रहा है, दोस्तों का नाम आ रहा है तो फिर इनकी पूरी रची हुई कहानी होगी।
राजा की हत्या में सोनम की भूमिका- गोविंद रघुवंशी
गोविंद ने माना का राजा की हत्या में सोनम की भूमिका है। उन्होंने कहा कि अगर सोनम की भूमिका नहीं होती तो ये जो चैनल बना है राज वगैराह, जो ये चैनल बना है वो सोनम के जरिए ही बना है। इसलिए मैं मानता हूं कि उसकी भूमिका है। गोविंद ने कहा कि वो विशाल, आकाश और आनंद को मैं नहीं जानता हूं। सोनम और राज के विषय में मुझे कुछ मालूम नहीं था। शादी भी दोनों परिवारों की मर्जी से खुशी-खुशी हुई थी, दोनों परिवारों ने, दोनों बच्चों ने मिलकर शॉपिंग की थी। सोनम अगर घर में किसी को भी इस बारें में बताती तो ना तो हम किसी लड़के का भविष्य बर्बाद होने दे न किसी लड़की का। इसका हमें कोई अंदेशा नहीं था इसलिए ये अनहोनी हो गई।
राजा की हत्या में जितेंद्र की कोई भूमिका नहीं- गोविंद रघुवंशी
जितेंद्र रघुवंशी मेरा भाई है, मेरी मौसी का लड़का है, जो देवास का रहना वाला ही और अभी इंदौर में अपने परिवार के साथ रहता है। ये मेरे गोदाम में काम भी करता है। इनकी राजा की हत्या में कोई भूमिका नहीं है, वो तो पांचवीं-आठवीं फेल आदमी है, देवास में उसकी नौकरी छूट गई तो 2 साल पहले मैंने अपने गोदाम पर उसको काम पर रख लिया।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 13 June 2025 at 13:33 IST