अपडेटेड 12 June 2025 at 22:45 IST

कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं... राजा रघुवंशी हत्याकांड का मास्टरमाइंड था राज, सोनम ने मिलकर की प्लानिंग, SP ने किए कई नए खुलासे

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया है कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड राज था। उसने सोनम के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की। हत्या में राज के दोस्त भी शामिल थे, उनमें उसका एक चचेरा भाई भी है।

Follow : Google News Icon  
Raja Raghuvanshi murder case
Raja Raghuvanshi murder case | Image: X/ANI

राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड राज कुशवाह ही है। उसने सोनम रघुवंशी के साथ मिलकर प्लानिंग की थी और सोनम ने उसका पूरा साथ दिया। ये कोई कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं है, ये सिर्फ दोस्त राज के लिए फेवर कर रहे थे। बाकी 3 आरोपी राज के दोस्त है जिसमे एक उसका चचेरा भाई भी है।

एसपी शिलांग विवेक सऐम ने बताया कि इंदौर में राज ने सोनम को गायब करने का प्लान बनाया था। फरवरी में पहला प्लान था कि सोनम को गायब कर देंगे और नदी में किसी और की लाश को सोनम बताकर बहा देंगे लेकिन वो प्लना सफल नहीं हुआ। दूसरा प्लान था किसी महिला का शव अर्रेंज करके सोनम की स्कूटी के साथ जला देते ताकि सबको लगता की सोनम मर गई, लेकिन ये दोनों प्लान फरवरी में कामयाब नहीं हो पाए।

गुवहाटी में था राजा को मारने का प्लान- पुलिस

विवेक सऐम बताया कि इसी दौरान 11 मई को सोनम की शादी राजा रघुवंशी से हो गयी। शादी के बाद सोनम और राजा कामाख्या मंदिर दर्शन करने आए। 19 मई को राज के तीनों दोस्त विशाल, आनंद और आकाश पहले से ही गुवहाटी आ गए थे।गुवहाटी में ही पहले राजा को मारने का प्लान था लेकिन वो प्लान भी कामयाब नहीं हो पाया। गुवहाटी वाला प्लान भी सफल नहीं हुआ तब सोनम ने सोहरा में राजा की हत्या का प्लान बनाया।

Advertisement

राजा की हत्या की वक्त सोनम वहीं मौजूद थी- पुलिस

पुलिस ने बताया कि सोहरा में ये सब सोनम से मिले, पार्किंग में मुलाकात हुई। तीनों ने मिलकर राजा की हत्या की और शव को खाई में फेंक दिया। इस दौरान सोनम वहीं मौजूद थी। दोपहर 2:18 पर ये सभी लोग घटनास्थल से निकल गए। सोनम ने अपना रेनकोट आकाश को दिया, क्योंकि आकाश की शर्ट पर खून लग गया था। एक स्कूटी सोनम खुद चला कर निकली। AV पॉइंट पर सोनम का रेन कोट फेंक दिया गया।

Advertisement

राजा की हत्या के बाद इंदौर गई थी सोनम- पुलिस

एसपी शिलांग ने बताया कि जांच में सामने आया की आकाश की शर्ट पर खून के धब्बे थे। रेन कोट फेकने के बाद आकाश स्कूटी चलाने लगा और सोनम आकाश के पीछे बैठ गयी। जो स्कूटी राजा ने किराए पर ली थी वो स्कूटी आनंद स्पॉट से लेकर निकला और सोहरा बॉर्डर के पास स्कूटी छोड़ दी। टैक्सी स्टैंड से सोनम ने टैक्सी बुक की। सोनम ने बुरखा पहना जो राज में विशाल के हाथों भिजवाया था। सोनम टैक्सी से गुवहाटी पहुंची और वहां से बस पकड़ कर सिलीगुड़ी पहुंची, फिर बस से पटना, पटना से आरा, आरा से ट्रेन से लखनऊ गयी और वहां से बस पकड़ कर इंदौर चली गयी।

जब आरोपियों को पता चला पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है तो राज ने सोनम को इंदौर छोड़ने को कहा। जब हमारी टीम रेड कर रही थी एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया राज को इसकी भनक लग गयी थी। राज पैनिक करने लगा, राज ने सोनम को फोन किया और बोला की तुम जहां भी हो अपने परिवार को कॉल करो और बोलो की किडनैपर्स के चंगुल से छूट गयी हूं।

इसे भी पढ़ें: Air India Plane Crash: कौन है इकलौता शख्स? जो अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मौत के मुंह से बच निकला

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 22:45 IST