अपडेटेड 3 March 2025 at 21:55 IST
कृषि गोदाम से कमाएं मोटा मुनाफा, बेहद सस्ती ब्याज दरों में 2 करोड़ तक का लोन दे रही सरकार
इस योजना के तहत ऋण की अवधि 7 साल तक हो सकती है। सरकार द्वारा निर्धारित ब्याज दर 3% से 4% तक हो सकती है, जो दूसरी ऋण योजनाओं की तुलना में बहुत कम है।
देश में ऐसे किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो परंपरागत खेती से साथ-साथ व्यवसाय में भी हाथ आजमा रहे हैं। ऐसे किसानों की मदद के लिए सरकार भी आगे आ रहे है। ऐसी कई योजनाएं हैं जिनमें मदद के लिए सरकार मोटी सब्सिडी और कम ब्याज दरों पर लोन देती है। ऐसी ही एक योजना है कृषि अवसंरचना ऋण योजना यानी एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड स्कीम (AIF)।
सरकार कृषि गोदाम (Warehouse) बनाने के लिए बेहद कम ब्याज दर पर लोन दे रही है। इस सुविधा का उद्देश्य किसानों को अपनी फसल का भंडारण करने के लिए उचित स्थान मुहैया कराना है, जिससे वे फसल के मूल्य में गिरावट से बच सकें और अपने उत्पादों को बाजार में बेहतर कीमत पर बेच सकें। यह लोन कृषि अवसंरचना ऋण योजना (Agriculture Infrastructure Fund) के तहत उपलब्ध है।
2 करोड़ रुपये तक का लोन
सरकार की इस योजना से रोजगार तो बढ़ेगा ही, साथ ही कृषि उत्पादों की सेल्फ लाइफ भी बढ़ेगी। AIF स्कीम के तहत किसानों को कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट, वेयरहाउस और पैकेजिंग यूनिट लगाने के लिए केंद्र सरकार 2 करोड़ रुपये तक का लोन दे रही है। इस लोन को 7 सालों की आसान किस्तों में चुका सकते हैं और इस पर ब्याज दर में भी छूट के साथ मिलती है। तो आइए बताते हैं कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है।
कौन उठा सकता है योजना का लाभ?
- कृषि उद्यमी
- स्टार्टअप
- स्वयं सहायता समूह (SHG)
- बहुउद्देशीय सहकारी समितियां
- प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (PACS)
- संयुक्त देयता समूह (JLG)
- विपणन सहकारी समितियां
- कृषक उत्पादक संगठन (FPO)
ये दस्तावेज जरूरी
- बैंक का ऋण आवेदन पत्र/AIF लोन के लिए भरा हुआ निवेदन पत्र
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- पहचान प्रमाण (मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस)
- एड्रेस प्रूफ
- रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट
- कंपनी के मामले में एसोसिएशन का अनुच्छेद
- साझेदारी के मामले में फर्म के रजिस्ट्रार के साथ फर्म के रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट
- MSME के मामले में जिला उद्योग केंद्र/उद्योग आधार प्रति के साथ पंजीकरण का प्रमाण पत्र
- 3 सालों का आयकर रिटर्न (अगर उपलब्ध हो)
- 3 सालों की ऑडिटेड बैलेंस शीट (उपलब्ध हो तो)
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
- AIF स्कीम का आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://agriinfra.dac.gov.in/Home/ पर जाना होगा।
- इसके बाद Who Can Apply के सेक्शन पर क्लिक कर राइट साइड में Beneficiary Registration पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर अपना नाम, मोबाइल नंबर और आधार नंबर भरकर रजिस्टर करें।
- इसके बाद दोबारा लॉगइन करना होगा और सभी जानकारियां सही से भरनी होंगी।
- फॉर्म सही से भरने के बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- आवेदन के कुछ दिनों के बाद कृषि मंत्रालय की ओर से वेरिफिकेशन किया जाएगा।
- इसके बाद आपको प्रोसेस के लिए बैंक जाना होगा और बैंक से लोन मिलेगा।
इस योजना के तहत ऋण की अवधि 7 साल तक हो सकती है। सरकार द्वारा निर्धारित ब्याज दर 3% से 4% तक हो सकती है, जो दूसरी ऋण योजनाओं की तुलना में बहुत कम है। लोन की राशि गोदाम के आकार, स्थान और दूसरे कारणों पर निर्भर करती है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 March 2025 at 21:55 IST