अपडेटेड 2 January 2024 at 12:01 IST
'मुझे पत्नी दिला दो...', अर्जी लेकर UP पुलिस के पास पहुंचा शख्स! जानिए फिर क्या हुआ
UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक शख्स पत्नी की इच्छा के साथ थाने पहुंच गया।
UP News: उत्तर प्रदेश के कासगंज से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक शख्स ने पुलिस के सामने शादी कराने की गुहार लगाई है। शख्स ने कोतवाली थाना को जो शिकायत सौंपी है, उसमें लिखा है- 'सर्दी आ गई है, रोटी के लिए भी बहुत दुखी हूं। हमें पत्नी दिला दो।'
स्टोरी की खास बातें
- यूपी के कासगंज का अजीबोगरीब मामला
- शादी कराने की गुहार लेकर थाने पहुंचा शख्स
- जानिए पुलिस का कैसा था रिएक्शन
शादी कराने की गुहार लेकर थाने पहुंचा शख्स
सूत्रों के मुताबिक, जब वो शख्स पुलिस के पास इस अजीबोगरीब शिकायत के साथ पहुंचा तो पुलिस ने भी दांतों तले उंगली दबा ली। पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाया और फिर उसे काफी देर तक समझाकर घर भेज दिया। असल में, परिजनों के मुताबिक, नीरज मानसिक रूप से परेशान है, जिसके कारण उसकी शादी नहीं हो पा रही है। आपको बता दें कि जब इस बात की चर्चा पूरे गांव में फैली, तो गांव वाले भी आश्चर्यचकित रह गए।
इससे पहले भी आया था ऐसा ही मामला
इससे पहले मुजफ्फरनगर से भी ऐसा ही मामला सामने आया था। दानिश अंसारी ने थाने में शादी की गुहार लगाई थी। असल में, दानिश का कद काफी छोटा था। उसने थाने के साथ-साथ सीएम को भी अपनी शादी के लिए पत्र लिखा था। उसने लिखा था- 'मेरा कद 3 फीट 15 इंच है और मेरी शादी नहीं हो रही है, जिसके कारण मैं परेशान हूं।'
उसने इसके साथ एक उदाहरण भी पेश किया था। उसने कहा था कि छोटे कद वाले अजीम की शादी हो गई तो उसकी क्यों नहीं। आपको बता दें कि आखिरकार साल 2022 के नवंबर में उसकी शादी हो गई।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 2 January 2024 at 07:06 IST