अपडेटेड 28 December 2023 at 11:36 IST
डंपर से टक्कर, आग में झुलसे शव...कैसे हुआ MP के गुना में इतना बड़ा हादसा? शवों की पहचान भी मुश्किल!
Accident in MP: मध्य प्रदेश के गुना में डंपर से बस की टक्कर के बाद बस में आग लग गई। चेहरे से कुछ शवों की पहचान भी मुश्किल हो रही है।
Accident in MP: मध्य प्रदेश में गुना से आरोन जा रही यात्रियों से भरी एक बस डंपर से टकराकर पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई और 13 लोगों की झुलसने से मौत हो गई। आपको बता दें कि बस में मौजूद 17 और लोगों का इस वक्त इलाज चल रहा है। घटना इतनी भयानक थी कि कुछ शव पूरी तरह से जल गए।
स्टोरी की बड़ी बातें
- डंपर से टकराने के बाद पलट गई थी बस
- आग की चपेट में आने से 13 लोगों की मौत
- DNA के आधार पर की जाएगी पहचान
DNA के आधार पर की जाएगी पहचान
जिला कलक्टर के मुताबिक, यात्रियों से भरी बस के डंपर से टकराने के बाद बस पलट गई और सड़क के नीचे जाकर गिर गई। इसके बाद बस में आग लग गई, जिसमें कई यात्री झुलस गए। कई शवों की हालत इतनी खराब है कि उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो रहा है। ऐसे में DNA के आधार पर शवों की पहचान की जाएगी।
इससे पहले गुना के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री ने कहा था- 'गुना में एक बस और डंपर की टक्कर हो गई। बस पलट गई और उसमें आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है। करीब 14 लोग गुना जिला अस्पताल में भर्ती हैं और 11 लोगों की मौत की खबर है। प्राथमिक जांच में पता लगा कि गुना-आरोन मार्ग पर डंपर और बस की टक्कर होने से बस में आग लग गई। हमारी प्राथमिकता शवों को बरामद करना और घायलों का इलाज करना है। आगे की जांच जारी है।'
मुआवजे का ऐलान
सीएम ने सभी मृतकों के परिवारों के लिए 4-4 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार के मुआवजे का ऐलान किया है। शुरुआत में मरने वालों की संख्या कम बताई गई थी, लेकिन धीरे-धीरे मृतकों की संख्या बढ़कर 13 पहुंच गई है। वहीं, 17 लोगों का इलाज चल रहा है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 December 2023 at 07:20 IST