अपडेटेड 28 December 2023 at 11:34 IST

दिल्ली में JN1 की दस्तक से हड़कंप, देश में अब तक नए वैरिएंट के मिले 109 केस, जानिए कितनी मौतें

Corona JN.1 Variant: दिल्ली में भी कोरोना के नए वैरिएंट की एंट्री हो गई है। सब वैरिएंट JN.1 का एक मामला दिल्ली में भी सामने आया है।

Follow :  
×

Share


दिल्ली में JN1 की दस्तक से हड़कंप | Image: PTI/File

Corona JN.1 Variant: दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 का एक मामला मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि इस वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधान रहना जरूरी है। आपको बता दें कि देश में अब तक JN1 के 109 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में देश में कुल 529 कोरोना मामले सामने आए और 5 लोगों की मौत हो गई।

स्टोरी की खास बातें

  • देश में अबतक JN1 के 109 केस
  • 24 घंटे में 529 मामले सामने आए
  • 24 घंटे में 5 लोगों की हुई मौत

देश में अबतक JN1 के 109 केस

कोरोना का नया वैरिएंट अभी तक 9 राज्यों में फैल चुका है। वहीं, बुधवार, 27 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक कर्नाटक में 2 और गुजरात में 1 की मौत हो गई। इसके बाद महाराष्ट्र में भी 2 लोगों की मौत की सूचना मिली। आपको बता दें कि गुजरात में सबसे ज्यादा 36 JN1 केस सामने आए। इसके अलावा कर्नाटक में 34, गोवा में 14, महाराष्ट्र में 9, केरल में 6, राजस्थान में 4, तमिलनाडु में 4, तेलंगाना में 2 और दिल्ली में 1 मामले नए वैरिएंट के सामने आए। राहत की बात यह है कि JN.1 सबवेरिएंट के अधिकांश मामलों में हल्के लक्षण मिले हैं।

AIIMS ने जारी किए निर्देश

देशभर में कोविड-19 मामलों में अचानक वृद्धि के बीच दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने बुधवार को कोविड-19 संदिग्ध या एक्टिव मामलों के लिए दिशानिर्देश जारी किए। वहीं, गुरुग्राम में बढ़ते कोविड मामलों के बीच जिला मजिस्ट्रेट निशांत कुमार यादव ने अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड, प्रत्येक आईसीयू के भीतर एक डेडिकेटेड सेक्शन और कोविड के लक्षणों वाले रोगियों के लिए एक अलग ओपीडी स्थापित करने का आदेश दिया। डीएम द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और अगले आदेश तक लागू रहेगा।

ये भी पढ़ेंः डंपर से टक्कर, आग में झुलसे शव...कैसे हुआ MP के गुना में इतना बड़ा हादसा? शवों की पहचान भी मुश्किल!

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 December 2023 at 08:31 IST