अपडेटेड 31 December 2023 at 11:06 IST

देश में कोरोना की रफ्तार ने बढ़ाई टेंशन, पिछले 24 घंटे में आए सबसे अधिक मामले; 7 लोगों की मौत

Covid in India: देश में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई।

Follow :  
×

Share


COVID JN.1 variant: देश में कोरोना की रफ्तार तेज | Image: Unsplash

Covid in India: देश में कोरोना की टेंशन बढ़ती ही जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 7 महीने में पहली बार कोरोना के 743 मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं 24 घंटे में 7 लोगों की मौत भी हो गई है। आपको बता दें कि देश में नए वैरिएंट JN.1 के केस भी बढ़कर 145 तक पहुंच गए हैं।

स्टोरी की खास बातें

  • देश में कोरोना वायरस की रफ्तार तेज
  • पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की हुई मौत
  • देश में नए वैरिएंट JN.1 के केस भी बढ़े

पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की हुई मौत

पिछले 24 घंटे में केरल में 3, कर्नाटक में 2 और तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में 1-1 मरीज की मौत हो गई। वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में भी कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। यहां एक्टिव केस की संख्या 51 तक पहुंच गई है। हालांकि, अभी तक दिल्ली में किसी मौत की सूचना नहीं मिली है। दिल्ली में बढ़ते हुए केसों को देखते हुए गुरुग्राम प्रशासन भी अलर्ट मोड में है। गुरुग्राम में 12 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। गुरुग्राम डीसी निशांत कुमार यादव ने ICU में वेंटिलेटर, निगरानी उपकरण और कर्मचारियों की तैनाती के आदेश दिए हैं।

कर्नाटक और महाराष्ट्र में हाहाकार

30 दिसंबर को कर्नाटक में कोरोना के 201 नए मामले सामने आए। यहां पिछले 24 घंटे में 1 की मौत भी हो गई। आपको बता दें कि राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 833 हो गई है और कोरोना के कारण अब तक 10 से ज्यादा लोगों की जान भी चली गई है। कर्नाटक सरकार ने सभी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

इसके अलावा महाराष्ट्र में JN.1 मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक नए वैरिएंट के 10 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 172 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है। हालांकि, राज्य सरकार के अनुसार, महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी कम है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 2 सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः ठंड का सितम, बारिश की चेतावनी... रात का पारा 8.9 डिग्री पहुंचा; नए साल में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 31 December 2023 at 10:14 IST