अपडेटेड 28 March 2024 at 14:42 IST
UNESCO में गरबा को मिली मान्यता पर PM मोदी बोले- यह जीवन, संस्कृति और भक्ति का उत्सव है
गुजरात में खेले जाने वाले गरबा को अब वैश्विक पहचान मिल गई है। UNESCO ने गरबा को मान्यता दी है। इसे लेकर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है।
गुजरात में खेला जाने वाला गरबा ना केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल रही है। हाल ही में यूनेस्को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में गरबा को जगह मिली है। इसे लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। पीएम मोदी ने कहा कि गरबा जीवन, संस्कृति और भक्ति का उत्सव है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, "गरबा जीवन, संस्कृति और भक्ति का उत्सव है। यह लोगों को एक साथ भी लाता है। यह लोगों को एक साथ भी लाता है। यह जानकर खुशी हो रही है कि गरबा की वैश्विक लोकप्रियता बढ़ रही है!"
पीएम मोदी ने आगे लिखा, "कुछ समय पहले गरबा को यूनेस्को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की लिस्ट में जगह मिली। मुझे खुशी है कि शिलालेख प्रमाणपत्र कुछ दिन पहले पेरिस में प्रस्तुत किया गया था। वहीं, पेरिस में एक यादगार गरबा नाइट का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग शामिल हुए।" गुजरात का गरबा नृत्य इस सूची में शामिल होने वाला भारत की 15वीं धरोहर (आईसीएच) है।
संस्कृति मंत्रालय ने भी जारी किया बयान
संस्कृति मंत्रालय की ओर से कहा गया, "कसाने, बोत्सवाना में 5-9 दिसंबर, 2023 के बीच अमूर्त की सुरक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति की 18वीं बैठक के दौरान अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए 2003 कन्वेंशन के प्रावधानों के तहत यूनेस्को द्वारा गुजरात के गरबा को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत (आईसीएच) की प्रतिनिधि सूची में लिस्ट किया गया।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 28 March 2024 at 07:37 IST