अपडेटेड 23 September 2025 at 07:39 IST
गद्दार, ढोंगी और मतलबी...रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई का खोल दिया राज! बताया सलमान खान का नाम क्यों लेता है गैंगस्टर
दिशा पाटनी के घर पर गोलीबारी के दो आरोपी शूटर्स के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद रोहित गोदारा और लॉरेंस विश्नोई गैंग में तनातनी बढ़ गई है। अब गोदारा ने लॉरेंस को लेकर बड़ा राज खोला है।
गोदारा और लॉरेंस विश्नोई गैंग में तनातनी बढ़ती ही जा रही है। दोनों गैंग खुद को 'धर्म की लड़ाई' का योद्धा बता रहे हैं। अब गैंगस्टर रोहित गोदारा ने कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे 'सबसे बड़ा गद्दार' करार दिया है। गोदारा ने सनसनी खेज दावा करते हुए कहा कि बिश्नोई का अमेरिकी एजेंसी से गठजोड़ है और वह अपने भाई अनमोल बिश्नोई को बचाने के लिए देश की खुफिया जानकारी विदेशी एजेंसी को दे रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर गोलीबारी के दो आरोपी शूटर्स के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद रोहित गोदारा और लॉरेंस विश्नोई गैंग में तनातनी बढ़ गई है। दोनों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। अब गोदारा ने लॉरेंस को लिए बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो ‘देश का सबसे बड़ा गद्दार’ है। इतनी ही नहीं रोहित ने लॉरेंस को ढोंगी और मतलबी भी बताया है। सोशल मीडिया पोस्ट में उसने यह भी बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान का नाम क्यों लेता रहता है।
सनातन धर्म पर बिश्नोई की नीयत पर सवाल
रोहित गोदारा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'लॉरेंस बिश्नोई को सनातन धर्म का कोई मतलब नहीं पता। नवरात्रि के 9 दिन के व्रत से पहले वह मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए फोन करता है।' गोदारा ने बिश्नोई को ‘कुत्ता’ और ‘मोटरसाइकिल चोर’ तक कह डाला। रोहित गोदारा ने लॉरेंस को 'गद्दार' बताते हुए कहा कि उसने अपने भाई अनमोल को बचाने के लिए अमेरिकी एजेंसी से हाथ मिलाया और अब देश की खुफिया जानकारी उन्हें देता है।
देश की खुफिया जानकारी लिंक करने का दावा
अमेरिकी एजेंसी से साठगांठ का दावा करते हुए गोदारा ने लिखा,'लॉरेंस ने अपने भाई अनमोल को बचाने के लिए अमेरिकी एजेंसी से साठगांठ की। अब वह देश की खुफिया जानकारी उन तक पहुंचाता है और बाहर बैठे हमारे भाइयों की मुखबिरी करता है।' गोदारा ने यह भी कहा कि बिश्नोई की औकात नहीं कि वह उनसे टक्कर ले सके। रिपब्लिक भारत इस सोशल मीडिया पोस्ट की कोई दावा नहीं करता है।
सलमान खान का नाम क्यों लेता है गैंगस्टर?
गोदारा ने सलमान खान को लेकर भी लॉरेंस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि लॉरेंस का असली मकसद सलमान को मारकर फेम हासिल करना है, न कि कोई धार्मिक या वैचारिक कारण है। रोहित गोदारा ने बिश्नोई पर स्वर्गीय गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की बहन के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया। उसने अपने पोस्ट में लिखा, 'लॉरेंस जिसे बहन कहता था, उसी को अब गलत बोल रहा है।' गोदारा ने बिश्नोई को सबसे बड़ा चोर, ढोंगी और गद्दार' करार देते हुए मीडिया से अपील की कि वह उनका नाम बिश्नोई के साथ न जोड़े।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 23 September 2025 at 07:32 IST