अपडेटेड 22 September 2025 at 23:11 IST

MP: इंदौर में भरभराकर गिरा पांच मंजिला मकान, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका

Indore News : पांच मंजिला मकान के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जबकि दो घायलों का आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है।

Follow : Google News Icon  
Five-storey building collapses in Indore, many feared trapped under debris
इंदौर में भरभराकर गिरा पांच मंजिला मकान | Image: Video Grab

MP News : मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा हो गया है। वार्ड नंबर 60 के कोष्टी मोहल्ले में एक पांच मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया। यह घटना जवाहर मार्ग पर पार्किंग के पास हुई, जो सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मकान के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जबकि दो घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है।

स्थानीय लागों के अनुसार, मकान का निर्माण पुराना होने के कारण यह जर्जर हालत में था। अचानक हुए इस हादसे से आसपास का पूरा इलाका दहल उठा। धमाके जैसी आवाज के साथ मकान धराशायी हो गया, जिससे मलबा चारों ओर बिखर गया। सूचना मिलने पर इंदौर नगर निगम और बचाव विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुटी हैं, और भारी मशीनरी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है।

थाना प्रभारी संजू कांबले ने बताया कि भरभराकर गिरा पांच मंजिला मकान जर्जर हालत में था। राहत और बचाव कार्य अभी जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। यह घटना इंदौर के पुराने इलाकों में जर्जर भवनों की समस्या को फिर से उजागर करती है। 

पिछले कुछ महीनों में शहर में कई पुराने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई थी। स्थानीय प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और जांच के आदेश दिए हैं। इंदौर के मेयर ने भी घटनास्थल का दौरा किया है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Azam Khan: 23 महीने बाद आजम खान जेल से आएंगे बाहर, यूपी में बढ़ेगी सियासी हलचल; क्या छोड़ेंगे अखिलेश यादव की सपा?

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 September 2025 at 22:48 IST