अपडेटेड 13 March 2024 at 11:46 IST
काला जठेड़ी ने भरी लेडी डॉन अनुराधा की मांग, बंदूकों के साए में गैंगस्टर ने लिए मैडम मिंज संग फेरे
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।
Gangster Kala Jatheri Marry Lady Don Anuradha Choudhary: गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए। दिल्ली के द्वारका इलाके के संतोष बैंक्वेट हॉल में दोनों ने 7 फेरे लिए और साथ जीने मरने की कसमे खाईं। इस दौरान मैडम मिंज के नाम से फेमस अनुराधा सुर्ख लाल जोड़े में नजर आई तो काला जठेड़ी ने कुर्ता पायजामा और सदरी पहने हुआ था।
अनुराध के हाथों में मेंहदी थी तो काला जठेड़ी के सिर पर लाल रंग की पगड़ी। इससे पहले लेडी डॉन अनुराध काला चश्मा लगाए खुद स्कॉर्पियो ड्राइव कर सोनीपत से दिल्ली पहुंची थी। वहीं काला जठेड़ी पुलिसवैन में भारी सुरक्षा के बीच शादी वाली जगह पहुंचा।
अनुराधा खुद चेक कर रही थी मेहमानों की लिस्ट
शादी में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया था। सुबह करीब 9 बजे अनुराधा पंडाल पहुंच गई थीं। शुरुआत में अनुराधा उर्फ लेडी डॉन खुद में एंट्री पर मेहमानों के लिस्ट की जांच कर रही थी।
थर्ड बटालियन स्वाट कमांडो संग बैंक्वेट पहुंचा काला जठेड़ी
वहीं काला जठेड़ी उर्फ संदीप को दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन स्वात कमांडो लेकर सुबह करीब 10.15 बजे बैंक्वेट पहुंची। शादी के पंडाल में पहली लेयर में गेस्ट के नाम की लिस्ट का उनके आधार कार्ड से मिलान के बाद अंदर जाने दिया जा रहा था। फिर दूसरे लेयर में पुलिस के जवान मौजूद थे जो जांच कर रहे थे। तीसरा लेयर मेटल डिटेक्टर का था। वही चौथी लेयर में पुलिसकर्मी खुद शादी की फोटोग्राफी कर रहे थे।
पंडाल के आसपास मकान की छतों पर स्नाइपर्स तैनात
किसी अनहोनी को भांपते हुए पंडाल के आसपास के मकानों की छत पर भी पुलिसकर्मी और स्नाइपर्स तैनात किए गए थे। वरमाला और फेरे भी पुलिस की सिक्योरिटी में हुए। पंडित ने फेरो के लिए 12 बजे के आसपास का महूर्त निकाला था। किसी भी गैंगवार की आशंका से निपटने के लिए क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल, लोकल पुलिस और स्वाट कमांडो की टीम मौजूद थी। करीब 250 पुलिसकर्मी वर्दी और सिविल में पंडाल के बाहर और तैनात थे। शादी में करीब 70 से 80 मेहमान ही पहुँचे थे।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 12 March 2024 at 14:55 IST