अपडेटेड 22 December 2025 at 08:26 IST

भारत-बांग्लादेश के बीच खराब होते रिश्‍ते की पीछे किसका हाथ? पूर्व PM शेख हसीना ने नाम भी बताया और वजह भी; जमकर बोला हमला

भारत-बांग्लादेश संबंधों पर शेख हसीना ने कहा, "भारत दशकों से बांग्लादेश का सबसे पक्का दोस्त और पार्टनर रहा है। हमारे देशों के बीच संबंध गहरे और बुनियादी हैं। वे किसी भी अस्थायी सरकार से ज्यादा समय तक चलेंगे।

Follow :  
×

Share


Sheikh Hasina | Image: AP

बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है। कट्टरपंथी विचारधारा के लोग देश में भारत विरोधी प्रोपेगेंडा तेजी से फैला रहे हैं। यही वजह की भारत-बांग्लादेश के रिश्ते इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। अब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश के बीच डिप्लोमैटिक तनाव पर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने बताया कि किस वजह से देश का यह हाल हुआ है और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

न्यूज एजेंसी ANI के साथ एक ईमेल इंटरव्यू में, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत-बांग्लादेश के बीच डिप्लोमैटिक तनाव पर बात करते हुए कहा, "जो तनाव आप देख रहे हैं, वह पूरी तरह से यूनुस की वजह से है। उनकी सरकार भारत के खिलाफ दुश्मनी वाले बयान देती है, धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा करने में नाकाम रहती है और चरमपंथियों को विदेश नीति तय करने देती है और फिर जब तनाव बढ़ता है तो हैरानी जताती है।"

भारत दशकों से बांग्लादेश का सबसे पक्का दोस्त- शेख हसीना

भारत-बांग्लादेश संबंधों पर शेख हसीना ने कहा, "भारत दशकों से बांग्लादेश का सबसे पक्का दोस्त और पार्टनर रहा है। हमारे देशों के बीच संबंध गहरे और बुनियादी हैं। वे किसी भी अस्थायी सरकार से ज़्यादा समय तक चलेंगे। मुझे भरोसा है कि एक बार जब सही शासन बहाल हो जाएगा, तो बांग्लादेश उस समझदारी वाली पार्टनरशिप पर लौट आएगा जिसे हमने 15 सालों में बनाया था।"

यूनुस ने चरमपंथियों को कैबिनेट में जगह दी- शेख हसीना

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्लामी प्रभाव और सुरक्षा चिंताओं पर बात करते हुए कहा, "मैं इस चिंता को साझा करती हूं, जैसा कि लाखों बांग्लादेशी करते हैं जो उस सुरक्षित, धर्मनिरपेक्ष देश को पसंद करते हैं जो हम कभी थे। यूनुस ने चरमपंथियों को कैबिनेट पदों पर बिठाया है, दोषी आतंकवादियों को जेल से रिहा किया है और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों से जुड़े समूहों को सार्वजनिक जीवन में भूमिका निभाने की अनुमति दी है। वह राजनेता नहीं हैं और उन्हें एक जटिल देश पर शासन करने का कोई अनुभव नहीं है।"

मूर्ख चरमपंथियों की सनक ने देश को बर्बाद किया- शेख हसीना

शेख हसीना ने आगे कहा, "मुझे डर है कि कट्टरपंथी उनका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने एक स्वीकार्य चेहरा पेश करने के लिए कर रहे हैं, जबकि वे व्यवस्थित रूप से हमारे संस्थानों को अंदर से कट्टरपंथी बना रहे हैं। यह न केवल भारत के लिए, बल्कि दक्षिण एशियाई स्थिरता में निवेश करने वाले हर देश के लिए चिंता का विषय होना चाहिए। बांग्लादेशी राजनीति का धर्मनिरपेक्ष चरित्र हमारी सबसे बड़ी ताकतों में से एक था और हम इसे कुछ मूर्ख चरमपंथियों की सनक पर बलिदान नहीं होने दे सकते।"

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में बवाल पर RSS चीफ मोहन भागवत की हुंकार, जानें क्या कहा

 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 December 2025 at 08:25 IST