अपडेटेड 12 November 2024 at 15:16 IST

EXCLUSIVE/ स्टार्टअप से मेक इन इंडिया तक... मोदी सरकार की नीति से बिजनेस कितना आसान हुआ? अमन गुप्ता ने समझाया

बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता भी रिपब्लिक टीवी के इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024 में शामिल हुए। अमन गुप्ता ने सरकार की 'मेक इन इंडिया' नीति की जमकर सराहना की।

Follow :  
×

Share


रिपब्लिक के इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024 में अमन गुप्ता | Image: Republic

Aman Gupta in India Economic Summit 2024: रिपब्लिक टीवी ने इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024 के चौथे संस्करण की शानदार शुरुआत की। इस समिट में देश के बड़े बिजनेस और कई बड़े नेताओं ने शिरकत की, जिसमें बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता भी शामिल हुए। समिट में अमन गुप्ता ने मोदी सरकार की 'मेक इन इंडिया' नीति की जमकर सराहना की।

बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा कि, 'हमने हौज खास के एक छोटे से कैफे से अपनी फर्म की शुरुआत की थी, आज हम काफी सफल हैं, अब हमें फंडिंग की कोई दिक्कत नहीं आती।' अमन गुप्ता ने आगे बताया कि, अगर आपके पास एक शानदार विचार है, तो सरकारी योजनाओं और त्वरक फंड्स की मदद से उसे सफल बनाना आसान हो गया है।'

भारत में स्टार्टअप्स अब और बेहतर- अमन गुप्ता 

अमन गुप्ता का मानना है कि भारत में स्टार्टअप्स के लिए माहौल अब पहले से कहीं बेहतर हो चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार की नीतियों ने उद्यमियों को नए अवसर दिए हैं, जिससे युवा उद्यमियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, 'आज के दौर में बिजनेस करना आसान हो गया है और इसका श्रेय सरकार की सहयोगी नीतियों को जाता है।'

रिपब्लिक इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024 क्यों हैं खास ? 

अगम गुप्ता का यह बयान उन सभी स्टार्टअप्स के लिए एक प्रोत्साहन है जो अपने इनोवेटिव आइडिया को बड़े पैमाने पर ले जाना चाहते हैं। रिपब्लिक इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024 ने एक बार फिर से भारत की उभरती हुई आर्थिक ताकत और युवा उद्यमियों की क्षमताओं को सामने लाने का काम किया है। इस समिट का लाइव प्रसारण रिपब्लिक टीवी पर किया जा रहा है, जहां देश भर के बिजनेस लीडर्स अपने विचार शेयर कर रहे हैं।

भारत दुनिया की तेज ग्रोथ वाली इकोनॉमी में एक- सीतारमण

रिपब्लिक इंडिया इकोनॉमिक समिट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। इसके साथ कई दिग्गज विकसित भारत के ब्‍लूप्रिंट पर अपने विचार रखे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा की पीएम मोदी किसी भी कैबिनेट मीटिंग में कोई भी फैसला एक बार में या सिर्फ एक मीटिंग में या कुछ लोगों की राय लेकर नहीं लेते हैं। PM मोदी बिना किसी डिस्टर्बेंस के हर किसी को सुनते हैं, फिर किसी फैसले पर आते हैं। 

यह भी पढ़ें: रामदेव ने अर्नब संग इंटरव्यू में दिखाई आत्मविश्वास की झलक, 'आत्मसंदेह मेरे शब्दकोश में नहीं'

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 12 November 2024 at 14:57 IST