अपडेटेड 13 June 2025 at 17:08 IST

Plane Crash: बिपिन रावत से विजय रूपाणी तक... भारत की वो हस्तियां जिन्होंने प्लेन क्रैश में गंवाई जान, सन्न रह गया पूरा देश

भारत में पहले भी कई विमान हादसे हुए हैं जिनमें देश ने कई दिग्गज हस्तियों को खो दिया। इनमें देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत, पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू सहित कई राजनेता शामिल हैं।

Follow :  
×

Share


From Bipin Rawat to Vijay Rupani Indian celebrities lost their lives in plane crash | Image: ANI/X/AI

अहमदाबाद विमान हादसे में 265 लोगों की दर्दनाक मौत गई है। इस हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। एयर इंडिया का विमान AI-171 उड़ान भरने के 2 मिनट बाद ही हादसे का शिकार हो गया। इसमें से विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हुई है, वहीं विमान रेजीडेंट डॉक्टर्स की बिल्डिंग पर गिरा वहां भी 24 लोगों की मौत हुई है।

एयर इंडिया के विमान हादसे में प्लेन में सवार जिन 241 लोगों की मौत हुई है उनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी (Vijay Rupani) भी शामिल थे। वो अपनी पत्नी को लंदन से वापस लाने के लिए अहमदाबाद से लंदन जा रहे थे। इसी दौरान उनका विमान हादसे का शिकार हो गया और उनकी दुखद मौत हो गई।

Vijay Rupani- ANI

भारत ने पहले भी विमान हादसों में कई दिग्गज हस्तियों को खोया है।

CDS बिपिन रावत

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) की मौत भी 8 दिसंबर 2021 को एक हवाई हादसे में हुई। CDS रावत और उनकी पत्नी ले जा रहा सेना का हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर में क्रैश हो गया। इस हादसे में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी, सहित 13 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, वहीं एक की इलाज के दौराम मौत हो गई।

General Bipin Rawat country's first Chief of Defence Staff (CDS)-  ANI

दोरजी खांडू

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व सीएम दोरजी खांडू (Dorjee Khandu) 30 अप्रैल 2011 को पवन हंस हेलीकॉप्टर में बैठकर तवांग से राजधानी ईटानगर के लिए जा रहे थे। इसी बीच उनका हेलीकॉप्टर लापता हो गया। तलाशी अभियान के बाद हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद हुआ जिसमें सीएम खांडू सहित 5 लोगों की मौत हो गई।

Dorjee Khandu-X @KirenRijiju

वाईएस राजशेखर रेड्डी  

वाईएस राजशेखर रेड्डी (YS Rajashekhar Reddy) 2004 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। अपने कार्यकाल के दौरान 2 सितंबर 2009 को एक आधिकारिक दौरा पर सीएम रेड्डी कर्नूल जा रहे थे। इसी दौरान नल्लामाला वन क्षेत्र में उनका हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में सीएम सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी सहित  5 लोगों की मौत हो गई थी।

YS Rajashekhar Reddy- X-@vsp_reddy

ओपी जिंदल

हरियाणा सरकार में मंत्री रहे ओम प्रकाश जिंदल (OP Jindal) अपने साथी कृषि मंत्री सुरेंद्र सिंह के साथ चॉपर में सवार होकर चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए निकले थे। सहारनपुर के पास आकर उनका चॉपर क्रैश होकर गेहूं के खेत में जा गिरा, जिसमें ओपी जिंदल और सुरेंद्र सिंह सहित तीन लोगों की मौत हुई।

OP Jindal

माधवराव सिंधिया 

ग्वालियर के अंतिम महाराज और कांग्रेस के दिग्गज नेता माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) की मौत भी विमान हादसे में ही हुई थी। 30 सितंबर 2001 को माधवराव सिंधिया एक जनसभा को संबोधित करने के लिए दिल्ली से कानपुर जा रहे थे तभी मैनपुरी को पास उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

Madhavrao Scindia- X-@CongressSevadal

संजय गांधी

कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी (Sanjay Gandhi) 23 जून 1980 को अपने निजी विमान को उड़ाते समय हादसे का शिकार हो गए। वो हवा में विमान से कलाबाजी कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने प्लेन से नियंत्रण खो दिया और प्लेन क्रैश हो गया।

Sanjay Gandhi- inc.in/congress-sandesh

     

इसे भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसे में लोहा तक पिघल गया;कैसे सुरक्षित बच गई भगवद् गीता

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 13 June 2025 at 17:06 IST