अपडेटेड 11 December 2024 at 07:38 IST
पूर्व CM एसएम कृष्णा का अंतिम संस्कार आज, कर्नाटक में सार्वजनिक अवकाश, नम्मा मेट्रो नहीं होगी बंद
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का अंतिम संस्कार 11 दिसंबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मांड्या जिले के उनके गांव में किया जाएगा।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता एसएम कृष्णा (SM Krishna) का बुधवार, 11 दिसंबर को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। मंगलवार, 10 दिसंबर को उन्होंने अपने आवास पर 92 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी। उनके निधन पर कर्नाटक में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है। आज राज्य में सार्वजनिक अवकाश है, बावजूद नम्मा मेट्रो सामान्य दिनों की तरह चलेगी।
कर्नाटक सरकार ने वरिष्ठ राजनेता और पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के निधन पर तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस अवधि के दौरान कोई भी आधिकारिक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा और सभी सरकारी भवनों में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि 10 से 12 दिसंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक रहेगा। जबकि 11 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
नम्मा मेट्रो 11 दिसंबर को सामान्य दिनों की तरह चलेगी
पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के निधन पर कर्नाटक में 11 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। बुधवार को राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। किसी तरह के सरकारी कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। । लेकिन मेट्रो सेवाएं उपलब्ध रहेगी। बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने बताया कि नम्मा मेट्रो 11 दिसंबर को सामान्य दिनों की तरह चलेगी।
एसएम कृष्णा का आज होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि एसएम कृष्णा पिछले कुछ महीनों से उम्र संबंधी बीमारियों के चलते अस्पताल में भर्ती रहे। मंगलवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और देश भर के कई राजनीतिक एवं व्यापारिक नेताओं नेअपनी संवेदना व्यक्त की। एसएम कृष्णा का अंतिम संस्कार 11 दिसंबर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मांड्या जिले के उनके गांव में किया जाएगा।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे एमएम कृष्णा
एसएम कृष्णा साल 1999 से 2004 कर्नाटक के मुख्यमंत्री (former Karnataka CM) रहे और वर्ष 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र के राज्यपाल की भूमिका निभाई थी। कृष्णा 2009 से 2012 तक मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के दौरान विदेश मंत्री भी रहे। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कृष्णा को केंद्रीय कैबिनेट में शामिल किया और 23 मई 2009 विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी थी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 December 2024 at 07:24 IST