अपडेटेड 11 December 2024 at 07:00 IST
तख्तापलट के बाद बिगड़े हालातों के बीच सीरिया से निकाले गए 75 भारतीय, ऐसे होगी वतन वापसी
सीरिया में विद्रोही बलों द्वारा बशर अल असद की सरकार हटाने के दो दिन बाद वहां से 75 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला। ये सभी लोग लेबनान होते हुए देश वापस लौटेंगे।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read

75 Indians evacuated from Syria: सीरिया के हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं। राष्ट्रपति असद ने देश छोड़ दिया है। सीरिया में तख्तापलट के बाद बिगड़ते हालातों के बीच भारत ने वहां से अपने लोगों की वतन वापसी भी करना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में 75 भारतीय नागरिकों को सीरिया से बाहर निकाला गया है।
सीरिया में विद्रोही बलों द्वारा बशर अल असद की सरकार हटाने के दो दिन बाद वहां से 75 भारतीय नागरिकों को बाहर निकाला। ये सभी लोग लेबनान होते हुए देश वापस लौटेंगे।
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
75 भारतीयों को सीरिया से निकाले जाने की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने मंगलवार (10 दिसंबर) देर रात एक बयान जारी किया। मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा स्थिति के आकलन के बाद दमिश्क और बेरूत स्थित भारतीय दूतावासों ने निकासी की समन्वित प्रक्रिया की।
बयान में कहा गया, ‘‘भारत सरकार ने सीरिया में हाल में हुए घटनाक्रम के बाद आज 75 भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला। निकाले गए लोगों में जम्मू कश्मीर के 44 जायरीन शामिल हैं, जो सईदा जैनब में फंसे हुए थे। सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित रूप से लेबनान पहुंच गए हैं और वह उपलब्ध वाणिज्यिक उड़ानों से भारत लौटेंगे।’’
Advertisement
बचे भारतीयों को दी ये सलाह
विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेश में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वह दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें। सरकार स्थिति पर निकटता से नजर बनाए रखेगी।
सीरिया में तख्तापलट
गौरतलब है कि रविवार (8 दिसंबर) को विद्रोहियों ने दमिश्क पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति असद को देश छोड़कर भागना पड़ा। सीरिया पर 53 साल से असद परिवार के शासन का अंत हो गया।
Advertisement
सीरिया में तख्तापलट के बाद विद्रोहियों ने अब राजधानी दमिश्क पर कंट्रोल कर लिया है। इस बीच दूसरे देशों के सीरिया पर हमले तेज हो गए हैं। इजराइल ने सीरिया के दक्षिणी, अमेरिका ने मध्य और तुर्किये से जुड़े रिबेल फोर्स ने उत्तरी इलाके पर अटैक किया। सोमवार (9 दिसंबर) को इजराइली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने सीरिया में 100 से ज्यादा हवाई हमले किए।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 11 December 2024 at 06:57 IST