अपडेटेड 24 February 2025 at 19:50 IST
असम के पूर्व सांसद बदरुद्दीन अजमल ने विधायक की पत्नी के खिलाफ अनुचित टिप्पणी के लिए माफी मांगी
एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने असम के एक विधायक की पत्नी को लेकर कथित अनुचित टिप्पणी के लिए सोमवार को माफी मांग ली।
पूर्व सांसद और ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने असम के एक विधायक की पत्नी को लेकर कथित अनुचित टिप्पणी के लिए सोमवार को माफी मांग ली। अजमल ने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था तथा महिलाओं के प्रति उनके मन में बहुत सम्मान है।
अजमल से रविवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कुछ वर्ष पहले गुवाहाटी के एक कॉलेज में संकाय सदस्य के रूप में निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई की पत्नी गीताश्री तामुली की नियुक्ति को लेकर उठे विवाद पर टिप्पणी मांगी गई थी।
पूर्व सांसद ( 69) ने कथित तौर पर कहा था कि वह तामुली पर टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि वह एक "बूढ़ी महिला" हैं, और हालांकि वह बुजुर्ग हैं, लेकिन वह खुद को युवा मानते हैं और अगर यह मुद्दा किसी "युवती” से संबंधित होता तो वह अपनी टिप्पणी देते।
इस मामले को लेकर तब विवाद में हो गया जब गोगोई की अध्यक्षता वाली राजनीतिक पार्टी रायजोर दल के सदस्यों ने सोमवार को अजमल के खिलाफ पुलिस में कम से कम दो शिकायतें दर्ज कराईं और टिप्पणी के लिए अजमल के खिलाफ तत्काल एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी न केवल तामुली का अपमान है, बल्कि सभी महिलाओं का भी अपमान है।
अजमल ने एक वीडियो संदेश में अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी और दावा किया कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने या अपमानित करने का नहीं था।
उन्होंने कहा कि वह महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं और आरोप लगाया कि मीडिया के एक वर्ग ने विवाद पैदा करने के लिए उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया।
पूर्व सांसद ने कहा, “मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि अगर मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है तो मुझे खेद है। मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। और अगर अनजाने में मैंने किसी को ठेस पहुंचाई है तो मैं बार-बार माफी मांगने के लिए तैयार हूं।”
तामुली की नियुक्ति पर विवाद तब शुरू हुआ था जब मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पिछले सप्ताह राज्य विधानसभा में संकेत दिया था कि तामुली को अधिक योग्य उम्मीदवारों पर प्राथमिकता देकर नौकरी प्रदान की गयी।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 24 February 2025 at 19:50 IST