अपडेटेड 13 December 2025 at 16:54 IST

Lionel Messi: 45 हजार तक पहुंच गया टिकट रेट, 10 मिनट के लिए आए मेसी... आखिर स्टेडियम में कैस बरपा हंगामा? Photos

Lionel Messi: फुटबॉलर लियोनल मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस तरस गए, क्योंकि VIP और नेताओं ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद कोलकाता में फैंस बेकाबू हो गए और स्टेडियम में हंगामा और तोड़फोड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि मेसी को देखने के लिए टिकट 45 हजार रुपये तक पहुंच गई थी।

Follow :  
×

Share


कोलकाता में लियोनेल मेसी के फैंस का हंगामा | Image: Social Media

Messi event controversy: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी का कोलकाता दौरा फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक और यादगार बनने जा रहा था, लेकिन स्टेडियम में उनका दौरा अचानक पूरे तरह हंगामे में बदल गया। गुस्साए फैन्स ने तोड़फोड़ की और स्टैंड से बोतलें फेंकीं, क्योंकि लियोनेल मेसी सिर्फ 20 मिनट बाद ही स्टेडियम से निकल गए। 

बता दें मेसी सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर स्टेडियम पहुंचे थे और कुछ ही देर में वहीं से निकल गए। इससे फैंस नाराज हो गए। क्योंकि मेसी की सिर्फ एक झलक पाने के लिए लोगों ने 12000 रुपये से 45000 तक का टिकट लिया था। ऐसे में जब मेसी को एक बार देखने को भी नहीं मिला तो, फैंस ने उन्हें करीब से देखने के लिए स्टैंड के गेट तोड़ने की कोशिश की।

मेसी के स्टेडियम पहुंचते ही फैंस हुए बेकाबू  

इस बीच मेसी के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, लेकिन इसके बावजूद कई फैंस ने उन्हें देखने के लिए स्टैंड के गेट तोड़ने लगे। यह सब उस समय हुआ, जब मेसी स्टेडियम पहुंचे ही थे। दरअसल, स्टेडियम के अंदर एंट्री, बैठने की व्यवस्था और विजिबिलिटी को लेकर भारी बदइंतजामी देखने को मिली।    

PC: X

मेसी का कोलकाता दौरा हंगामे की भेंट चढ़ा

लियोनेल मेसी का 'GOAT इंडिया टूर 2025' का पहला पड़ाव कोलकाता में था। मेसी के साथ उरुग्वे के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी आए हैं। देर रात करीब 2:30 बजे तीनों कोलकाता पहुंचे। सुबह सॉल्ट लेक स्टेडियम में कार्यक्रम शुरू हुआ, मेसी ने 70 फीट ऊंची अपनी प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण किया। इस दौरान बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी मौजूद रहे।

स्टेडियम में बदइंतजामी से भड़के फैंस

स्टेडियम में एंट्री, सीटिंग और विजिबिलिटी की खराब व्यवस्था से फैंस नाराज हो गए। मेसी को घेरकर वहां राजनेता और सेलेब्रिटीज ने उन्हें घेर लिया, जिससे दूर बैठे दर्शकों को उनकी झलक तक नहीं मिली। मेसी मात्र 20 मिनट रुककर सुरक्षा घेरे में बाहर निकल गए। इससे गुस्साए फैंस ने बोतलें फेंकीं, पोस्टर-होर्डिंग्स तोड़े और कुर्सियां उखाड़कर मैदान पर फेंक दीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में अफरा-तफरी साफ दिख रही है।

PC : ANI/Grab

कोल्ड ड्रिंक की कीमत 150-200 रुपये, टिकट के रेट 45 हजार तक

गुस्साए एक फैंस ने बताया कि, ‘यहां एक गिलास कोल्ड ड्रिंक की कीमत 150-200 रुपये है, फिर भी हमें मेस्सी की एक झलक भी नहीं मिली। लोग उन्हें देखने के लिए अपनी एक महीने की तनख्वाह खर्च कर चुके हैं। मैंने टिकट के लिए 5000 रुपये दिए और अपने बेटे के साथ मेस्सी को देखने आया था, नेताओं को नहीं। पुलिस और सैन्यकर्मी सेल्फी ले रहे थे और इसके लिए मैनेजमेंट जिम्मेदार है। उन्होंने कहा, यहां पर पीने का पानी तक नहीं था।’ बताया जा रहा है कि टिकट के दाम 45 हजार तक पहुंच गए थे। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
 

PC : @prajavani

'GOAT इंडिया' टूर के तहत भारत में हैं मेसी 

मेसी यूनाइटेड नेशंस के UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं और 'GOAT इंडिया' टूर के तहत भारत में हैं। उनका दौरा चार शहरों- हैदराबाद, मुंबई, नई दिल्ली तक चलेगा। 

यह भी पढ़ें: 'मैं मेसी, उनके फैंस से माफी मांगती हूं', CM ममता की पहली प्रतिक्रिया

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 16:28 IST