अपडेटेड 3 January 2025 at 22:38 IST

Flights Delayed: घने कोहरे और शीत लहर की चपेट में दिल्ली, IGI एयरपोर्ट से करीब 400 फ्लाइट्स ने देरी से भरी उड़ान

Flights Delayed: देशभर में ठंड और कोहरे का प्रकोप जारी है। इस बीच IGI एयरपोर्ट से घने कोहरे की वजह से 400 से ज्यादा फ्लाइट ने देरी से उड़ान भरी।

Follow :  
×

Share


दिल्ली में घने कोहरे की वजह से आज 400 फ्लाइट्स ने देर से उड़ान भरी। | Image: PTI

Flights Delayed: देश में अचानक से शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है। घने कोहरे की वजह से सड़कों पर सबकुछ धुंधला नजर आ रहा है। इसकी वजह से ना केवल यातायात बल्कि हवाई मार्ग में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे की वजह से दृश्यता प्रभावित होने से शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर शून्य हो गई। अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, लेकिन किसी उड़ान का रूट बदला नहीं किया गया।

470 फ्लाइट्स ने देर से भरी उड़ान

उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे पर 470 उड़ानें देरी से उड़ी। कोहरे की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता अभी भी बनी हुई है। हालांकि, उड़ान परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

IGI से रोजाना करीब 1300 फ्लाइट्स भरती है उड़ान

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने आज 11 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मं ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।" एक अन्य पोस्ट में इसने सुबह 6.35 बजे कहा था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर ‘लैंडिंग’ और ‘टेकऑफ’ जारी रहने के बावजूद, जो उड़ानें कैट-तृतीय के अनुरूप नहीं हैं, उन पर असर पड़ सकता है। कैट-तृतीय सुविधा, विमानों को कम दृश्यता की स्थिति में भी परिचालन को सुलभ करती है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है।

(इनपुट भाषा)

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश के साथ मिलकर ISI रच रहा भारत में सीरियल ब्लास्ट की साजिश!, निशान पर इन 2 राज्यों समेत कई मेट्रो सिटी

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 3 January 2025 at 22:37 IST