अपडेटेड 17 January 2026 at 23:56 IST
दिल्ली-जयपुर रूट पर जल्द चलेगी फ्लैश चार्जिंग बस, जानें क्या होगी इसकी खासियत, अगले महीने शुरू होने वाला है ट्रायल!
दिल्ली से जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए जल्द हीं एक ऐसी बस आने वाली है, जो मात्र 20 सेकंड के चार्जिंग में आपको 40 किमी तक का सफर करा सकती है। दरअसल, केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) जल्द ही दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली फ्लैश चार्जिंग बस ला सकता है।
Flash charging bus: दिल्ली से जयपुर जाने वाले यात्रियों के लिए जल्द हीं एक ऐसी बस आने वाली है, जो मात्र 20 सेकंड के चार्जिंग में आपको 40 किमी तक का सफर करा सकती है। दरअसल, केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) जल्द ही दिल्ली से जयपुर के बीच चलने वाली फ्लैश चार्जिंग बस ला सकता है। इसका ट्रायल अगले महीने के अंत तक नागपुर में शुरू किया जाएगा। योजना सफल होने पर दिल्ली-जयपुर के यात्री एक उमदा और किफायती टेक्नोलॉजी का लाभ ले पाएंगे।
ई-हाइवे पर बस चलाने की योजना से यू-टर्न
कयाश लगाया जा रहा है कि MORTH अपने दिल्ली से जयपुर के बीच इलेक्ट्रिक हाइवे (ई-हाइवे) के माध्यम से मेट्रो की तरह बसों की छतों पर पेंटोग्राफ लगाकर बिजली से बस चलाने की योजना से यू टर्न ले सकता है। क्योंकि फ्लैश चार्जिंग बस के रूप में मंत्रालय को इससे बेहतर टेक्नोलॉजी मिल गई है।
गौरतलब है कि इस सिस्टम में बस मात्र 20 सेकंड में चार्ज होकर 40 किमी तक दौड़ सकेगी। खास बात है कि इसके लिए सड़क किनारे बिजली के तार लगाकार इलेक्ट्रिक कॉरिडोर बनाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
ट्रेनों की तरह बिजली से चलेगी बस
सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनों की तरह बिजली से बस चलाने के लिए हाइवे पर इलेक्ट्रिक कॉरिडोर बनाना पड़ता है, लेकिन इसी तरह की बसें चलने से यात्रा भी किफायती होगी और समय भी कम लगेगा।
बताया जा रहा है कि पहले दिल्ली-जयपुर जैसे बिजी रूट पर इलेक्ट्रिक हाइवे सड़क किनारे बनाने की योजना थी, लेकिन इसमें काफी खर्चा होने के साथ ही समय भी लगता। साथ ही काम चलने के दौरान यह बिजी हाइवे डिस्टर्ब भी रहता। ऐसे में फ्लैश चार्जिंग बस सिस्टम कारगर साबित हो सकता है।
नितिन गडकरी ने विदेश में जाकर किया निरीक्षण
इस नई टेक्नोलॉजी के बारे में पता चलने के बाद केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विदेश में जाकर इसका निरीक्षण भी किया था। ऐसे में इलेक्ट्रिक बसें दौड़ाने की जगह इसी तरह की बसें चलाई जाने से सरकार और लोग दोनों के लिए ये किफायती होगा। साथ हीं अधिक से अधिक लोग इससे सफर भी कर सकेंगे।
सूत्रों का कहना है कि फ्लैश चार्जिंग बस का पायलट प्रोजेक्ट के तहत ट्रायल अगले महीने यानी फरवरी में होगा। इसी को देखते हुए इस स्पेशल बस सर्विस को दिल्ली-जयपुर समेत अन्य कॉरिडोर पर चलाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
अधिक यात्री कर सकेंगे यात्रा
फ्लैश चार्जिंग बस बिजली से चलने वाली बसों की तुलना में बहुत किफायती होगी, जो कम कीमत में अधिक यात्रियों को सफर कराएगी। यह बस 135 यात्रियों की क्षमता वाली होगी, जबकि बिजली से चलने वाली बस एक बार में 95 यात्रियों को ही ले जा सकेगी। नागपुर में सफलता के बाद, इसे दिल्ली-जयपुर रूट पर शुरू किया जाएगा, और बाद में दिल्ली-देहरादून और मुंबई से आसपास के शहरों के लिए भी इसकी सेवाएं शुरू होंगी, जिससे भीड़भाड़ वाले शहरों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 17 January 2026 at 23:56 IST