अपडेटेड 2 January 2026 at 11:03 IST

Jammu and Kashmir : सिलेंडर ब्लास्ट से दहला जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़, 5 मकान जलकर खाक

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के थाचना गांव में देर रात एलपीजी सिलेंडर विस्फोट से भीषण आग लग गई। आग तेजी से फैली और पांच घर पूरी तरह जलकर राख हो गए।

Follow :  
×

Share


सिलेंडर ब्लास्ट से दहला जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ | Image: ANI

Jammu And Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। थाचना गांव में देर रात एलपीजी गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से भीषण आग लग गई, जो तेजी से फैलकर आसपास के घरों तक पहुंच गई। इस घटना में कुल पांच घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि दूर से ही दिखाई दे रही थीं। प्रभावित घर लियाकत मीर, बशीर अहमद, अल्फा मीर और जिब्रान मीर के थे। सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, हालांकि आग बुझाने के दौरान दो लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया।

टल गया बड़ा हादसा

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, सेना और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया। दूरस्थ इलाके होने के बावजूद फायर टेंडर पहुंचाए गए और पड़ोसी घरों से गैस सिलेंडर सुरक्षित हटाए गए, जिससे आगे कोई बड़ा हादसा टल गया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

किश्तवाड़ के उपायुक्त पंकज शर्मा ने पूरे ऑपरेशन की निगरानी की और आग पर पूरी तरह नियंत्रण की पुष्टि की। प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए टेंट और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई गई है। नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।

सरकार से मदद की अपील

विपक्षी नेता और BJP नेता सुनील शर्मा प्रभावित परिवारों से संपर्क में हैं और राहत कार्य में मदद कर रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस सांसद सज्जाद किचलू ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह से सहायता की मांग की है। वहीं, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा ने जिला और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन से तुरंत राहत, अस्थायी आश्रय और पुनर्वास की अपील की है।

सर्दियों के मौसम में दूरदराज के इलाकों में ऐसी घटनाएं चुनौतियां बढ़ा देती हैं। प्रशासन ने लोगों से गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें: MP: इस बैक्टीरिया की वजह से इंदौर में लोगों की हुई मौत, पानी की सैंपल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा; मामला पहुंचा HC तो वार्ड पार्षद ने लिखी CM को चिट्ठी

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 2 January 2026 at 11:03 IST