अपडेटेड 29 June 2024 at 08:56 IST
भारतीय राजनीति के इतिहास में पहली बार! राज्यपाल ने सीएम के खिलाफ दायर किया मानहानि केस
ममता बनर्जी ने गवर्नर सीवी बोस पर गंभीर आरोप लगाए। कुछ ऐसे जिस पर आखिरकार राज्यपाल ने कोर्ट जाने का फैसला लिया।
Governor Vs CM: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने सीएम ममता बनर्जी और टीएमसी के कुछ नेताओं के विरुद्ध कलकत्ता हाई कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया। सीएम ममता के एक दिन पहले दिए गए बयान कि महिलाओं ने उनसे शिकायत की है कि वे राजभवन की गतिविधियों के कारण वहां जाने से डरती हैं।
ममता बनर्जी के पब्लिकली दिए गए बयान को राज्यपाल ने गंभीरता से लिया और देश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि गवर्नर ने मानहानि केस मुख्यमंत्री के खिलाफ दायर करने का मन बनाया। इससे पहले उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद फैसला
मुलाकात और इसके बाद लिए गए फैसले के बारे में न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है। इसमें राजभवन के हवाले से बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रहे हैं।
सीएम की टिप्पणी गलत- राजभवन
राजभवन ने इससे पहले दिन में बनर्जी की टिप्पणियों की आलोचना सोशल मीडिया के जरिए की थी। कहा कि जनप्रतिनिधियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे "गलत और बदनामी वाली धारणा" न बनाएं।
दरअसल, राज्य सचिवालय में एक प्रशासनिक बैठक के दौरान बनर्जी ने गुरुवार को दावा किया कि "महिलाओं ने उन्हें बताया है कि वे हाल ही में राजभवन में हुई घटनाओं के कारण वहां जाने से डरती हैं।"
मामला क्या है?
2 मई को राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने बोस पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने भी जांच शुरू की थी।
राज्यपाल बोले- मुझे बदनाम करने की साजिश
राज्यपाल ने एक्स पर महिला के आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा, 'ये मुझे बदनाम करने की साजिश है। मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं। सत्य की जीत होगी। उन्होंने आगे कहा कि मैं बनावटी नरेटिव से डरने वाला नहीं। कोई मुझे बदनाम करके चुनावी फायदा चाहता है तो भगवान भला करे। मैं भ्रष्टाचार-हिंसा के खिलाफ लड़ाई नहीं रोक सकता।'
लगातार सीएम ममता करती रही हैं निजी प्रहार
पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी ऐसी टिप्पणी कर रही हों। इससे पहले बंगाल की सीएम ने 11 मई को हावड़ा में एक रैली में कहा था कि राज्यपाल आनंद बोस के बारे में अभी तक सब कुछ सामने नहीं आया है। एक और वीडियो और पेन ड्राइव है।
ममता ने कहा- अगर अब राजभवन बुलाया जाएगा तो मैं नहीं जाऊंगी। अगर राज्यपाल मुझसे बात करना चाहते हैं तो वह मुझे सड़क पर बुला सकते हैं। मैं उनसे वहीं मिलूंगी। उनके पास बैठना भी अब पाप है।
Published By : Kiran Rai
पब्लिश्ड 29 June 2024 at 08:48 IST