अपडेटेड 20 August 2025 at 20:24 IST

CSDS के संजय कुमार के खिलाफ FIR दर्ज, महाराष्ट्र चुनाव को लेकर गलत डेटा जारी करने के बाद हुआ था बवाल

Sanjay Kumar : महाराष्ट्र चुनाव से संबंधित विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के बाद, नागपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विकासशील समाज अध्ययन केंद्र (सीएसडीएस) के एक अधिकारी संजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Follow :  
×

Share


Sanjay Kumar | Image: Sanjay Kumar/X

Sanjay Kumar : महाराष्ट्र चुनाव से संबंधित विवादास्पद सोशल मीडिया पोस्ट के बाद, नागपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने विकासशील समाज अध्ययन केंद्र (CSDS) के एक अधिकारी संजय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह एफआईआर बीएनएस की कई धाराओं के तहत दर्ज की गई है, जिनमें धारा 175, 353(1)(बी), 212 और 340(1)(2) शामिल हैं, जिनमें झूठी सूचना और संभावित चुनाव संबंधी उल्लंघनों से संबंधित आरोप शामिल हैं। 

वहीं, जिला चुनाव कार्यालय, नासिक, महाराष्ट्र ने ट्वीट किया, "सीएसडीएस के संजय कुमार ने लोकसभा-2024 और महाराष्ट्र विधानसभा-2024 के लिए 126-देवलाली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की भ्रामक जानकारी पोस्ट की है, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे केवल चुनाव आयोग की वेबसाइट से ही जानकारी सत्यापित करें।"

 

विवाद बढ़ने पर संजय ने मांगी थी माफी

CSDS के संजय कुमार के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर गलत डेटा जारी करने वाली सूचना को अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया था। इसके बाद भारी बवाल हुआ था। हालांकि, उसके बाद उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट भी कर दिया था। वहीं, संजय ने 19 अगस्त अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके गलत डेटा को शेयर करने के लिए माफी भी मांग ली थी। 

उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा था, "महाराष्ट्र चुनावों के संबंध में पोस्ट किए गए ट्वीट के लिए मैं तहे दिल से माफी चाहता हूं। 2024 के लोकसभा और 2024 के विधानसभा चुनावों के आंकड़ों की तुलना करते समय त्रुटि हुई। पंक्ति में दिए गए आंकड़ों को हमारी डेटा टीम ने गलत पढ़ा था। ट्वीट को अब हटा दिया गया है। मेरा किसी भी प्रकार की गलत सूचना फैलाने का कोई इरादा नहीं था।"


क्या है पूरा मामला?

दरअसल, संजय कुमार ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से 17 अगस्त को एक पोस्ट में कुछ आंकड़ा साझा कर दावा किया कि "नासिक पश्चिम में मतदाताओं की संख्या 2024 के लोकसभा चुनावों में 328,053 से बढ़कर विधानसभा चुनावों में 483,459 हो गई, जो 47.38% की वृद्धि थी। हिंगना में संख्या 314,605 से बढ़कर 450,414 हो गई, जो 43.08% की बढ़ोतरी थी।" उन्होंने अब इस पोस्ट को हटा (Delete) दिया है।

वहीं, संजय कुमार के इस डेटा को हथियार बनाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना दांव खेल दिया। वोटर लिस्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी पहले से ही चुनाव आयोग पर उंगली उठा रही है। इस बीच राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले SIR को लेकर वोट चोरी का आरोप लगा दिया। राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से पहले प्रदेश की एनडीए सरकार और चुनाव आयोग पर वोटों की चोरी का आरोप लगा दिया।

 

ये भी पढ़ें - मैं स्वीकार करता हूं मेरे गलत डेटा के कारण इमेज खराब हुई, कांग्रेस को भी माफी मांगनी चाहिए- रिपब्लिक से बोले CSDS के संजय कुमार

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 20 August 2025 at 19:41 IST