अपडेटेड 25 April 2025 at 13:18 IST

Pahalgam Terror Attack: कुछ बड़ा होने वाला है? आतंकी हमले के बाद पहलगाम के आसमान में दिखे फाइटर जेट, पाकिस्‍तान में खलबली

बांदापोरा में एनकाउंटर में सेना ने लश्‍कर के टॉप कमांडर अल्‍ताफ लल्‍ली को मार गिराया है। अब इस बीच पहलगाम के आसमान में फाइटर जेट देखें गए हैं।

Follow :  
×

Share


कुछ बड़ा होने वाला है? आतंकी हमले के बाद पहलगाम के आसमान में दिखे फाइटर जेट, पाकिस्‍तान में खलबली | Image: PTI / Video Grab

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत-पाकिस्‍तान के बीच फिर टेंशन शुरू हो गया है। सेना लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। बांदापोरा में एनकाउंटर में सेना ने लश्‍कर के टॉप कमांडर अल्‍ताफ लल्‍ली को मार गिराया है। अब इस बीच पहलगाम के आसमान में फाइटर जेट देखें गए हैं। बिहार की धरती से आतंकवाद का खात्‍मा करने के पीएम मोदी के ऐलान के बाद अब फाइटर जेट की मूवमेंट से पाकिस्‍तान में खलबली मच गई है। 

इससे पहले भारतीय वायु सेना ने बीती रात कश्मीर में अभ्यास किया। ये अभ्यास श्रीनगर रनवे से कश्मीर में एलओसी तक के इलाके में किया गया।  इस बीच भारतीय सेना ने भी ‘आक्रमण’ नाम से सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। इस बीच एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की घटना हुई। रात में पाकिस्तान ने कई जगहों पर गोलीबारी की। इसके जवाब में भारत की ओर से भी गोलीबारी की गई।

पाकिस्‍तानी सेना ने कैंसिल कर दी है जवानों की छुट्टी

उधर, पाकिस्तान की सेना ने अपने जवानों की छुट्टी रद्द कर दी है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को खुले तौर पर पहलगाम हमले के बाद आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारने की बात कही थी। पीएम के संदेश के बाद पाकिस्तान में दशहत का माहौल है। भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। भारत सरकार के एक आदेश पर वह सीमा पार जाकर भी कार्रवाई कर सकती है।

इस बीच सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंच गए हैं। उनका कश्मीर घाटी में तैनात वरिष्ठ सैन्य कमांडरों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मिलने का कार्यक्रम है। वे घाटी में मौजूदा सुरक्षा स्थिति और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने के प्रयासों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वह पहलगाम भी जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सेना ने लिया पहलगाम का इंतकाम, बांदीपोरा एनकाउंटर में लश्‍कर का टॉप कमांडर अल्‍ताफ लल्‍ली मारा गया
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 April 2025 at 10:58 IST