अपडेटेड 19 October 2025 at 09:52 IST
Festival Special Train: 'दिवाली-छठ की खुशियों संग चली भारतीय रेल' आज 19 अक्टूबर को चलेगी 1 दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन, जानें आपके शहर कौन सी ट्रेन जाएगी
Festival Special Train: अगर आप भी आज यानी 19 अक्टूबर को ट्रेन से घर जाने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं भारतीय रेलवे किन-किन राज्य और शहरों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चला रहा है। जल्दी में रेलवे स्टेशन आप भी पहुंच जाए।
Festival Special Train: त्योहारों का सीजन चल रहा है। कल यानी 18 अक्टूबर को धनतेरस मनाया गया है,तो वही 20 अक्टूबर को दिवाली और 27-28 अक्टूबर को पूरे देश में छठ का पर्व मनाया जाएगा। त्योहारों के इस सीजन में अपने-अपने गंतव्य स्थान तक जाने वालों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर देखी जा सकती है।
ट्रेन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों का तोहफा लेकर आते रहा है। आज 19 अक्टूबर यानी छोटी दिवाली है और 20 अक्टूबर को बड़ी दिवाली मनाई जाएगी। ऐसे में आज और कल देश के कई रेलवे स्टेशन पर भीड़ देखी जा सकती है। अगर आपके पास भी दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने के लिए ट्रेन टिकट नहीं है, तो भारतीय रेलवे 19 अक्टूबर से देश के कई शहर और राज्यों के लिए 'पूजा स्पेशल 2025' के तहत 1 दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन रवाना करने वाली है।
बिहार के लिए सबसे अधिक स्पेशल ट्रेन
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक 19 अक्टूबर को चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में सबसे अधिक बिहार के अलग-अलग हिस्सों के लिए चलने वाली है। स्पेशल ट्रेन बेगूसराय से लेकर रक्सौल, छपरा, भागलपुर और बरौनी के लिए भी है। बिहार वाले त्योहारों में आसानी से अपने घर पहुंच सकते हैं।
उधना से जयनगर-समस्तीपुर
गुजरात राज्य के उधना शहर से यूपी और बिहार जाने वालों के लिए भी कई स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। जैसे-उधना से भागलपुर और समस्तीपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलने वाली है। उधना से समस्तीपुर के लिए ट्रेन संख्या 09069, 8 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी। उधना से भागलपुर के लिए ट्रेन संख्या 09081, 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी।
गोरखपुर वाले लिए स्पेशल ट्रेन
मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे द्वारा जारी सूचना के मुताबिक 19 अक्टूबर, 2025 को साबरमती से गोरखपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलेगी। साबरमती से गोरखपुर के लिए ट्रेन संख्या 09429, 8 बजकर 50 मिनट पर रवाना होगी।
इन शहरों के लिए भी चलेगी ट्रेन
पूजा स्पेशल 2025 के तहत अन्य कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जैसे-गांधीग्राम से भावनगर, सूरत से मऊ और उधना से जयनगर के लिए भी ट्रेन चलने वाली है।
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 09:52 IST