अपडेटेड 17 March 2025 at 22:09 IST

BREAKING: औरंगजेब का पुतला जलाए जाने पर नागपुर में बवाल, हरी चादर देख दूसरे समुदाय के लोग भड़के, जमकर पथराव और आगजनी; VIDEO

Nagpur Green Chadar Controversy : नागपुर में औरंगजेब का पुतला जलाने के बाद बड़ा वबाल हो गया, क्योंकि पुतले पर हरी चादर थी।

Follow :  
×

Share


नागपुर में पथराव और आगजनी | Image: Republic Digital

Nagpur Green Chadar Controversy : नागपुर में औरंगजेब का पुतला जलाने के बाद बड़ा वबाल हो गया, क्योंकि पुतले पर हरी चादर थी। हरी चादर होने के कारण मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हो गई, जिसके बाद इसका विरोध जताते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास जमा हो गए। फिलहाल इलाके में आग लगाए गए वाहनों की आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। वहां खड़ी जेसीबी मशीन को आग के हवाले किया गया है।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आंदोलन को लेकर मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाए हैं। बता दें छत्रपति शिवाजी महाराज प्रतिमा चौक अंदोलन किया जा रहा था, जिसके बाद जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां से चले गए तो उसके तुंरत बाद मुस्लिम समाज के कई लोग वहां बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और नारेबाजी करने लगे।

नागपुर में आगजनी, भारी पुलिस बल तैनात

हालांकि उसके तुंरत बाद ही पुलिस का हस्तक्षेप होता है और सभी को शांति पूर्वक वहां से भेजा जाता है क्षेत्र खाली करवाजा जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक, नागपुर में पत्थर बाजी भी की गई है जिस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई वहीं, कई गाड़ियों में आग लगाए जाने की खबरें भी मिल रहा है।

पुलिस पर फेंके गए बड़े बड़े पत्थर

शिवाजी चौक से जब पुलिस ने लोगों को वहां से हटाया तो सभी चिटनिस पार्क में जमा हो गए। हालांकि, चिटनिस पार्क से आगे भालदारपुरा इलाके से पुलिस पर बड़ी संख्या में पत्थर फेंके गए। जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश की। चूंकि पुलिस की तरफ बड़े बड़े पत्थर फेंके जा रहे थे, इसलिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे।

यह भी पढ़ें : PM मोदी ने ज्वाइन किया सोशल मीडिया Truth, ताबड़तोड़ किए दो पोस्ट

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 21:34 IST