अपडेटेड 17 March 2025 at 20:35 IST
PM मोदी ने ज्वाइन किया सोशल मीडिया Truth, ताबड़तोड़ किए दो पोस्ट, ट्रंप ने शेयर किया पॉडकास्ट तो बोले- Thank You my friend...
PM मोदी आज ही ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं। प्लेटफॉर्म को ज्वाइन करने के बाद उन्होंने 2 पोस्ट भी किए और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद कहा।
- भारत
- 3 min read

PM Modi Joined Truth Social: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल ज्वाइन कर लिया है। ये अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिससे अब PM मोदी भी जुड़ गए हैं। उन्होंने ट्रुथ पर दो पोस्ट भी किए। इसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद कहा।
इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लेक्स फ्रिडमैन के साथ PM मोदी का पॉडकास्ट शेयर किया था। इसके बाद अब PM मोदी ने इस प्लेटफॉर्म को ज्वाइन कर लिया।
PM मोदी ने किए ये पोस्ट
PM मोदी ने ट्रुथ सोशल से जुड़ने के बाद दो पोस्ट भी शेयर किए। पहले पोस्ट में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संग अपनी फोटो पोस्ट की। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत खुशी हुई! आने वाले समय में यहां मौजूद सभी जोशीले लोगों से बातचीत करने और सार्थक बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।"
अमेरिकी राष्ट्रपति को कहा शुक्रिया
दूसरे पोस्ट में पीएम मोदी ने ट्रंप द्वारा शेयर किए गए उनके पॉडकास्ट के एपिसोड को रीशेयर किया और लिखा, “धन्यवाद मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप। मैंने अपनी जीवन यात्रा, भारत के सभ्यतागत दृष्टिकोण, वैश्विक मुद्दों समेत कई विषयों को कवर किया है।”
Advertisement
पॉडकास्ट में ट्रंप के साथ दोस्ती और भरोसे पर क्या बोले थे PM मोदी?
हाल ही में पीएम मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ एक पॉडकास्ट किया था, जिसमें वह तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी ने अमेरिका के साथ डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती पर भी बात की और बताया कि दोनों को एक-दूसरे पर कितना भरोसा है।
PM मोदी ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा, "ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम आयोजित किया गया था। स्टेडियम भारतीय समुदाय के समर्थकों से भरा हुआ था। हम दोनों ने भाषण दिया और उन्होंने मुझे बोलते हुए सुना। मैं मंच पर था और वह नीचे थे। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति होने के बावजूद यह उनकी उदारता है... जब मैं उनके साथ वहां गया, तो मैंने उनसे पूछा कि क्या वे मेरे साथ स्टेडियम का चक्कर लगाएंगे। हम सभी अमेरिकी राष्ट्रपति के सुरक्षा ग्रिड और प्रोटोकॉल को जानते हैं, लेकिन वो तुरंत सहमत हो गए। कुछ ही क्षणों में उनकी सुरक्षा व्यवस्था गड़बड़ा गई। यह मेरे लिए एक मार्मिक क्षण था और मैंने खुद से सोचा कि इस व्यक्ति में हिम्मत है। वह अपना फैसला खुद लेते हैं। दूसरा, उन्हें मुझ पर भरोसा था और वह मेरे साथ आए।"
Advertisement
उन्होंने आगे कहा, "हमारे बीच आपसी विश्वास की यह भावना बहुत मजबूत है और मुझे उस दिन इसका एहसास हुआ, जब उनके चुनाव प्रचार के दौरान उन पर गोली चलाई गई। मैं केवल राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में सोच सकता था और उनकी तस्वीर देख सकता था जो उस भीड़ भरे ह्यूस्टन स्टेडियम में मेरे साथ चले थे और अमेरिका के लिए जीने का उनका दृढ़ संकल्प और मजबूत हुआ। वह अमेरिका फर्स्ट की बात करते हैं और मैं भारत फर्स्ट की बात करता हूं, इसलिए हमारे बीच अच्छा सौहार्द है।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 March 2025 at 20:35 IST