अपडेटेड 17 June 2025 at 13:34 IST
Plane Crash: कांपते हाथ, नम आंखें... पायलट बेटे को अंतिम विदाई देते फूट-फूटकर रोए बुजुर्ग पिता, हर किसी को रूला रहा ये VIDEO
Ahmedabad Air India Plane Crash: कैप्टन सुमित सभरवाल के निधन से उनके बुजुर्ग पिता अकेले हो गए हैं। 2 साल पहले वो अपनी पत्नी को खो चुके हैं। कैप्टन सुमित अपनी पिता की देखभाल के लिए नौकरी छोड़ने का मन बना चुके थे।
Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के प्लेन क्रैश से हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को एक ऐसा घाव दिया है, जो कभी नहीं भर पाएगा। हजारों सपनों के साथ लंदन के लिए उड़ान भर रहे विमान में सवार 242 में से 241 लोग काल के गाल में समा गए। पीछे रह गए बस टूटे हुए सपने और बिलखते हुए अपने। इस भयंकर हादसे में विमान में सवार 230 यात्रियों के साथ-साथ 12 क्रू मेंबर्स की भी मौत हो गई। उन्हीं में से एक थे विमान के पायलट, सुमित सभरवाल। इस हादसे ने न सिर्फ एक अनुभवी पायलट की जान ली, बल्कि एक पिता से उसकी जीने की वजह भी छीन ली।
कैप्टन सुमित सभरवाल के निधन से उनके बुजुर्ग पिता बुरी तरह से टूट गए हैं। उन्हें नम आंखों के साथ अपने बेटे को अंतिम विदाई दी। इस दौरान 88 साल के पुष्करराज के कांपते हुए हाथ और आंख में आंसू हर किसी को भावुक कर गए।
बुजुर्ग पिता ने यूं दी बेटे को आखिरी विदाई
आज (17 जून) को अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले कैप्टन सुमित सभरवाल का मुंबई के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उनका पार्थिव शरीर मुंबई के पवई स्थित उनके आवास पर लाया गया, जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बेटे का पार्थिव शरीर घर पहुंचते कैप्टन सुमित सभरवाल के बुजुर्ग पिता खुद को रोक नहीं पाए। उनकी आंखों में आंसू झलक आए। हाथ जोड़कर आखिरी विदाई देते हुए पिता का टूटा दिल हर किसी को रुला रहा है।
पिता की देखभाल के लिए नौकरी छोड़ने वाले थे सुमित
कैप्टन सुमित सभरवाल के दुनिया छोड़कर जाने से अब उनके बुजुर्ग पिता एकदम अकेले रह गए हैं। 2 साल पहले वो अपनी पत्नी को खो चुके हैं। मां के निधन से बीमार पिता की देखभाल की सारी जिम्मेदारी सुमित के कंधों पर आ गई थी। अपने काम की वजह से वह अपने पिता की देखभाल नहीं कर पा रहे थे। यही वजह है कि उन्होंने पायलट की जॉब छोड़ने तक का भी मन बना लिया था। हादसे के कुछ दिन पहले कैप्टन सुमित ने अपने पिता से कहा था कि वो अपनी नौकरी छोड़कर उनका ख्याल रखेंगे। पिता से किया यह वादा वो पूरा नहीं कर सके।
ATC को दी थी MAYDAY कॉल
कैप्टन सुमित को 8200 घंटे की उड़ान का अनुभव था। 12 जून को जिस एयर इंडिया के AI 171 विमान को वो उड़ा रहे थे, वो टेकऑफ के 2 मिनट बाद ही क्रैश हो गया। हादसे को लेकर बताया गया कि पायलट सुमित सभरवाल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को "मेडे, मेडे, मेडे... नो पावर, नो थ्रस्ट, गोइंग डाउन.. का अंतिम संदेश भेजा। इसके बाद संपर्क टूट गया और विमान डॉक्टर्स हॉस्टल से टकराकर आग का गोला बन गया।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 13:34 IST