अपडेटेड 15 February 2024 at 20:38 IST

किसान आंदोलन से सड़क जाम तो फ्लाइट का टिकट 'आसमान' पर, दिल्ली-अमृतसर का रेट कई गुना बढ़ा

Farmers Protest: किसान आंदोलन के चलते फ्लाइट टिकट के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रही है।

Follow :  
×

Share


किसान आंदोलन के चलते विमान टिकट के दाम बढ़े | Image: PTI

Farmers Protest: किसान आंदोलन का असर जमीन पर ही नहीं, बल्कि आसमान पर भी दिख रहा है। आपको बता दें कि किसानों के प्रदर्शन के कारण फ्लाइट टिकट के दामों में 4 गुना बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। जिस टिकट की कीमत पहले 3000 से 4000 के बीच रहती थी, अब वो बढ़कर 12 हजार तक पहुंच गई है।

दिल्ली से अमृतसर की टिकट महंगी

पंजाब जाने वाली किसी भी फ्लाइट में टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। सड़कों पर आवाजाही प्रभावित होने के चलते लोग विमान की यात्रा की तरफ रुख कर रहे हैं, जिसके कारण ये स्थिति उत्पन्न हो रही है। मोहाली की सड़कें बंद होने के कारण शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में 15% की बढ़ोतरी देखी गई है। आपको बता दें कि इस एयरपोर्ट पर आम दिनों में लगभग 9,000 यात्रियों की आवाजाही दर्ज की जाती है। बुधवार, 14 फरवरी को इसने लगभग 10,500 यात्रियों को सेवा प्रदान की।

बताया जा रहा है कि सड़क यात्रा का प्लान फेल होने के कारण और अंतिम समय में टिकट बुकिंग के कारण हवाई किराया बढ़ रहा है। दिल्ली के लिए 1 घंटे और 15 मिनट की उड़ान के लिए 4,000- 5,000 की सामान्य कीमत की तुलना में गुरुवार, 15 फरवरी की बुकिंग के लिए लोगों को 18,000 रुपये तक खर्च करने पड़े। जानकारों की मानें तो पूरे सप्ताह स्थिति ऐसी ही रहने की संभावना है।

कल टोल फ्री रहेगा हरियाणा

किसानों के प्रदर्शन पर किसान नेता गुरनाम सिंह चारुनी ने कहा- 'आज तीन फैसले लिए गए, पहला ये कि हम कल 3 घंटे के लिए हरियाणा को टोल फ्री रखेंगे, दोपहर 12 बजे से शाम 3 बजे तक। परसों हर तहसील में दोपहर 12 बजे से ट्रैक्टर परेड होगी। 18 फरवरी को सभी किसान और मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक होगी। उसी बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे।'

इससे पहले भारती किसान यूनियन( एकता उगराहां) और बीकेयू डकौंडा (धनेर) ने पंजाब में रेल रोको आंदोलन शुरू किया था। पुलिस द्वारा किसानों पर आंसू गैस के गोले और पानी की बौछारों के इस्तेमाल के विरोध में किसानों अलग-अलग जगहों पर रेल पटरियां जाम कर रहे थे। राजपुरा, पटियाला के प्रदर्शनकारी राजपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल पटरियों पर बैठे थे और ट्रेनों को रोक रहे थे।

ये भी पढ़ेंः ममता को एक और झटका, SC ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर सरकार के खिलाफ जारी किया नोटिस

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 15 February 2024 at 19:57 IST