अपडेटेड 10 December 2024 at 12:58 IST

'पैदल यात्रियों, ऑटोरिक्शा, कार सबको कुचला...', कुर्ला बस हादसे की आंखों देखी, 6 लोगों की हुई मौत

चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। पैदल यात्रियों और वाहनों को कुचलने के बाद बस बुद्ध कॉलोनी नामक आवासीय सोसाइटी में घुस गई और फिर रुक गई।

Follow :  
×

Share


kurla bus accident | Image: PTI

Kurli Bus Accident News: मुंबई में बेस्ट बस दुर्घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसे से पहले बस असंतुलित हो कर 200 मीटर तक घूम गई और फिर उसने कई वाहनों और पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी। इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए।

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम ने कहा कि दुर्घटना सोमवार रात कुर्ला पश्चिम क्षेत्र में उस समय हुई जब चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। अधिकारियों ने बताया कि पैदल यात्रियों और वाहनों को कुचलने के बाद बस बुद्ध कॉलोनी नामक आवासीय सोसाइटी में घुस गई और फिर रुक गई।

‘आंखों के सामने मृत पड़े थे लोग’

कुर्ला निवासी जैद अहमद ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन जाने के लिए घर से निकल रहे थे, तभी उन्होंने तेज आवाज सुनी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचा और देखा कि बेस्ट की एक बस ने पैदल यात्रियों, एक ऑटोरिक्शा और तीन कार सहित अन्य वाहनों को टक्कर मार दी थी। मेरी आंखों के सामने कुछ लोग मृत पड़े थे।’’

‘तेज गति से बस चला रहा था ड्राइवर’

छब्बीस वर्षीय स्थानीय निवासी ने बताया कि चालक तेज गति से बस चला रहा था और बस ने असंतुलित हो कर लगभग 200 मीटर तक घूमने के बाद सड़क पर कई वाहनों को टक्कर मार दी। अहमद ने बताया, ‘‘हमने ऑटोरिक्शा से यात्रियों को बचाया और उन्हें दूसरे तिपहिया वाहन से भाभा अस्पताल ले गए। मेरे दोस्तों ने भी घायलों को राहत पहुंचाने में मदद की।’’

अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुर्ला से अंधेरी जाने वाली रूट संख्या 332 पर चल रही बस ने एक पुलिस वाहन को भी टक्कर मार दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह बस ओलेक्ट्रा द्वारा निर्मित 12 मीटर लंबा इलेक्ट्रिक वाहन था जिसे बेस्ट ने पट्टे पर लिया था। उन्होंने कहा कि ऐसी बसों के लिए चालक निजी ऑपरेटर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं।

तीन महीने पुरानी थी बस

ताड़देव क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘बस सिर्फ तीन महीने पुरानी थी। इसे इस साल 20 अगस्त को ईवीईवाई ट्रांस नामक कंपनी के नाम पर पंजीकृत किया गया था।’’

यह भी पढ़ें: मुंबई में 'मौत की बस' चलाने वाला ड्राइवर संजय मोरे गिरफ्तार, 36 को कुचला, अबतक 6 की हो चुकी है मौत

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 December 2024 at 12:58 IST